37 नामांकन मोदी का प्रस्ताव और अब बड़ा ऐलान! ऐसे सजा BJP HQ नितिन नबीन का भव्य स्वागत
37 नामांकन मोदी का प्रस्ताव और अब बड़ा ऐलान! ऐसे सजा BJP HQ नितिन नबीन का भव्य स्वागत
बीजेपी मुख्यालय में आज सियासी हलचल तेज है. पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम को लेकर आज आधिकारिक ऐलान होने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कुल 37 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्ताव भी शामिल था. आज नितिन नबीन के नाम पर मुहर लगना तय माना जा रहा है. दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में नितिन नबीन के स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं. पूरा परिसर खचाखच भरा हुआ है और मंच पूरी तरह सज चुका है. मंच पर सात कुर्सियां लगाई गई हैं, जिन पर पार्टी के वर्तमान और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों के बैठने की व्यवस्था की गई है. दो पोडियम भी लगाए गए हैं, जहां से संबोधन होगा. करीब 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने की उम्मीद है, जिसके चलते एसपीजी की सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दी गई है. बीजेपी के बड़े नेता एक-एक कर मुख्यालय पहुंच रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जेपी नड्डा समेत तमाम दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रहेगी.