पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल केस की हैरान करने वाली वो जानकारी जो न्यूज 18 की पड़ताल में सामने आई सवालों में सिस्टम

Patna NEET student death case : पटना में नीट की तैयारी कर रही 18 वर्षीय छात्रा की मौत का मामला अब एक जटिल और संदिग्ध केस बन चुका है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, नए दस्तावेज, बयान और मेडिकल रिपोर्ट सामने आ रहे हैं जो पुलिस की शुरुआती थ्योरी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. खासतौर पर 127 पन्नों की LAMA रिपोर्ट ने पूरे मामले को और उलझा दिया है. इस बीच पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल केस से जुड़ी कुछ अहम जानकारी न्यूज 18 की टीम के अनुसंधान के दौरान सामने आई है जो बेहद ही चौंकाने वाली है.

पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल केस की हैरान करने वाली वो जानकारी जो न्यूज 18 की पड़ताल में सामने आई सवालों में सिस्टम