राज्यपाल का माइक बंद किया गया संबोधन ‘भ्रामक’ होने के कारण नहीं पढ़ा : तमिलनाडु लोकभवन
Tamil Nadu Governor RN Ravi: राज्यपाल आरएन रवि ने द्रमुक सरकार का अभिभाषण पढ़ने से इनकार कर दिया. इसको लेकर लोकभवन ने एक बयान जारी किया है. उसमे कहा गया है कि भाषण के दौरान राज्यपाल का माइक बंद कर दिया गया. भाषण में लिखे गए दावे भ्रामक थे. इस कारण उन्होंने उसे नहीं पढ़ा.