बीच समंदर में तैर रही थी एक नाव तभी बोट के साथ हुआ कुछ ऐसा नेवी तक पहुंची बात
Indian Boat in Sea: श्रीलंकाई नौसेना ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा का अतिक्रमण करने के आरोप में दस मछुआरों को हिरासत में ले लिया तथा दो मशीनीकृत नौकाओं को जब्त कर लिया. ये मछुआरे 250 मशीनीकृत नौकाओं के बेड़े का हिस्सा थे, जिन्हें अनुमति लेकर मछली पकड़ने के लिए समुद्र में भेजा गया था.
