Mathura: जिला अस्पताल में स्टाफ की कमी बनी मरीजों के लिए परेशानी घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिलता इलाज
Mathura: जिला अस्पताल में स्टाफ की कमी बनी मरीजों के लिए परेशानी घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिलता इलाज
जैसे-जैसे मौसम बदल रहा है, उसी के साथ मथुरा के जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, मरीजों का कहना है कि, हम लोग सुबह 8:00 बजे से लाइन में लगते हैं, लेकिन12 बजे तक नम्बर नहीं आता
रिपोर्ट- चंदन सैनी
मथुरा. जैसे-जैसे मौसम का मिजाज बदल रहा है. वैसे वैसे ही मथुरा के जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.आम दिनों की अपेक्षा इन दिनों मरीजों की संख्या में 2 गुना इजाफा हो गया है, लेकिन मरीजों को संक्रमण के साथ साथ अस्पताल के सिस्टम से भी लड़ना पड़ रहा है. दरअसल मथुरा का जिला अस्पताल डॉक्टरों की भारी किल्लत से जूझ रहा है.
अस्पताल आने वाले मरीजों का कहना है कि हम लोग सुबह 8 बजे से लाइन में लग जाते हैं. लाइन में खड़े-खड़े ही 12 बज जाते हैं. इसके बाद भी हमारा नंबर नहीं आता है, क्योंकि एक तो अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं, ऊपर से उनके आने का समय 2 बजे है.
समाधान की जगह मिल रहा सुझाव
वहीं, इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएमएस प्रभारी डॉक्टर लाल सिंह ने बताया कि इन दिनों मौसम बदल रहा है. इसके चलते अनेकों बीमारियां पैदा हो रही हैं. ऐसे में लोगों को अपने आसपास गंदगी नहीं होने देनी चाहिए. इसके अलावा गरम पानी से गरारा करने के साथ बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर लगाना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: District Hospital, Mathura newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 17:53 IST