32 मंजिली ट्विन टॉवर में लगी है 3500 किलो बारूद विस्फोट से पहले करेंगे फाइनल चेकअप

Twin Tower Explosion: इंजीनियर मयूर मेहता के मुताबिक, टॉवर में लगी लिफ्ट सुरक्षा कारणों से हटा दी गई. चेकिंग के लिए हर मंजिल पर एक्सपर्ट खुद चढ़कर जा रहे हैं. एक भी कनेक्शन छूटने पर कॉलम में शॉर्ट नहीं होगा. तो ऐसे में विस्फोट नाकाम हो जाएगा. बगल के टॉवर की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है. वहीं प्रदूषण-धुंध से निपटने को लेकर किया मंथन जारी है.

32 मंजिली ट्विन टॉवर में लगी है 3500 किलो बारूद विस्फोट से पहले करेंगे फाइनल चेकअप
हाइलाइट्सइंजीनियर मयूर मेहता के मुताबिक, टॉवर में लगी लिफ्ट सुरक्षा कारणों से हटा दी गई. बगल के टॉवर की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है, प्रदूषण-धुंध से निपटने को लेकर मंथन जारी. एक भी कनेक्शन छूटने पर कॉलम में शॉर्ट नहीं होगा तो ऐसे में विस्फोट नाकाम हो जाएगा. नोएडा: नोएडा में भ्रष्टाचार के बल पर खड़े ट्विन टॉवर को ढहाने का वक्त करीब आ गया. दोनों टॉवर में बारूद लगाने के बाद डोनेटर और वायरिंग बिछाने का काम पूरा हो गया है. कंपनी के इंजीनियर मयूर मेहता के मुताबिक टीम हर फ्लोर पर जाकर आज फाइनल चेक कर रही है. एक 28 मंजिला टॉवर है. दूसरा 32 मंजिला टॉवर है. दोनों टॉवर में तीन दिन में वायरिंग-डोनेटर लगाने का काम पूरा हो गया. इंजीनियर मयूर मेहता के मुताबिक हर कॉलम में एक्सपर्ट बारीकी से जांच कर रहे हैं. जरा सी असावधानी से मिशन पर फिर सकता पानी इंजीनियर मयूर मेहता के मुताबिक, टॉवर में लगी लिफ्ट सुरक्षा कारणों से हटा दी गई. चेकिंग के लिए हर मंजिल पर एक्सपर्ट खुद चढ़कर जा रहे हैं. एक भी कनेक्शन छूटने पर कॉलम में  शॉर्ट नहीं होगा. तो ऐसे में विस्फोट नाकाम हो जाएगा. बगल के टॉवर की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है. वहीं प्रदूषण-धुंध से निपटने को लेकर किया मंथन जारी है. नोएडा अथॉरिटी और पुलिस अफसरों ने गुरुवार को सुरक्षा मानकों की जांच की. वहीं अब मॉक ड्रिल किया जाएगा. 100 मीटर की दूरी से ढहायेगा ट्विन टॉवर दोनों टॉवर में 3500 किलोग्राम बारूद लगा दी गई. इसके अलावा 28 अगस्त को जिस उपकरण से इस टॉवर को नेस्तनाबूद किया जाएगा, उसका नाम है ‘शॉर्ट एक्सप्लोडर’। इसकी एक बटन दबाते ही नौ सेकेंड में दोनों टॉवर ध्वस्त हो जाएंगे। अलग होगा ‘शॉर्ट एक्सप्लोडर’ ट्विन टॉवर में ब्लास्ट की निगरानी के लिए जहां एक कंट्रोल रूम बनेगा. उससे अलग टॉवर से 100 मीटर की दूरी पर ‘शार्ट एक्सप्लोडर'( ब्लास्टिंग एक्सप्लोडर) भी बनेगा. इस एक्सप्लोडर से एक ट्यूब टॉवर से कनेक्ट होगी. एक्सप्लोडर से एक्सपर्ट के बटन दबाते ही टॉवर के एक कॉलम में शॉर्ट होगा. इसी शॉर्ट से टॉवर में फैली वायरिंग-डोनेटर के जरिये हर कॉलम में विस्फोट होगा. बटन दबते ही दोनों टॉवर 9 सेकेंड में जमींदोज हो जाएंगे. टॉवर से हवा की विपरीत दिशा में बनेगा शॉर्ट एक्सप्लोडर बनाया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Greater noida news, Supertech twin tower, Supertech Twin Tower caseFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 17:48 IST