पटना NEET छात्रा मौत केस में बड़ी लापरवाही का खुलासा धुली हुई बेडशीट FSL को भेजी गई क्या सबूत मिटाने की कोशिश हुई

Patna NEET student death case : पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा की संदिग्ध मौत की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालों की परतें खुलती जा रही हैं. ताजा खुलासा यह है कि जिस बेडशीट पर छात्रा बेहोश हुई थी और उल्टी की थी, वही बेडशीट धुली हालत में फॉरेंसिक साइंस लैब को सौंप दी गई. इस एक लापरवाही ने पूरे केस की दिशा और विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

पटना NEET छात्रा मौत केस में बड़ी लापरवाही का खुलासा धुली हुई बेडशीट FSL को भेजी गई क्या सबूत मिटाने की कोशिश हुई