आम के मंजर को मिली बग से कैसे बचाएं कृषि वैज्ञानिक ने बताया तरीका
आम के मंजर को मिली बग से कैसे बचाएं कृषि वैज्ञानिक ने बताया तरीका
आम की खेती करने वाले किसानों के लिए जनवरी का महीना बहुत अहम होता है. इसी समय आम के पेड़ों में मंजर आने की शुरुआत होती है और अगर देखभाल में चूक हो जाए तो पूरी फसल प्रभावित हो सकती है. पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने बताया कि जनवरी में सही उपाय अपनाकर मंजर को सुरक्षित रखा जा सकता है. वैज्ञानिकों के अनुसार आम की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान मिली बग नामक कीट से होता है. यह कीट मंजर, कोमल पत्तियों और छोटे फलों का रस चूस लेता है, जिससे मंजर झड़ जाते हैं और उपज में भारी गिरावट आ सकती है. कई बार 30 से 80 प्रतिशत तक फसल का नुकसान देखा गया है.