ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार पर वार्ता जल्द क्या लेबर पार्टी का रुख बदलेगा
ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार पर वार्ता जल्द क्या लेबर पार्टी का रुख बदलेगा
ब्रिटेन में चुनाव के कारण ठप्प पड़े मुक्त व्यापार समझौते पर एक बार फिर वार्ता शुरू होने जा रही है. लेकिन, सबकी नजर अहम मुद्दे पर लेबर पार्टी की सरकार के रुख पर है.
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर की नई सरकार के गठन के कुछ ही दिनों के भीतर भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर भारत के साथ वार्ता शुरू होने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर अगले दौर की वार्ता इसी महीने होगी. ब्रिटेन में नई सरकार के कार्यभार संभालने के साथ ही भारत और ब्रिटेन के वरिष्ठ अधिकारी प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए लंबित मुद्दों को सुलझाने और वार्ता को अंतिम रूप देने के लिए इस महीने अगले दौर की वार्ता करेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
एफटीए के लिए भारत-ब्रिटेन वार्ता जनवरी, 2022 में शुरू हुई थी. दोनों देशों में आम चुनाव के चलते चौदहवें दौर की वार्ता रुक गई थी. अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्ष संपर्क में हैं और अगला दौर इसी महीने शुरू होगा. ब्रिटेन के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की और कहा कि वह दोनों पक्षों के लिए लाभकारी एफटीए को पूरा करने के लिए तैयार हैं. दोनों नेताओं ने पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-ब्रिटेन एफटीए को शीघ्र पूरा करने की दिशा में काम करने पर सहमति व्यक्त की.
अब इस बातचीत पर सबकी नजर लेबर पार्टी के रुख पर है. इस व्यापार समझौते में सबसे बड़ा मुद्दा ब्रिटेन आकर बसने वाले भारतीय कामगारों को वर्क परमिट जारी करने का है. सत्ता में आने से पहले लेबर पार्टी का आधिकारिक रुख रहा है कि वह वैध प्रवासियों की संख्या को कम करेगी और अवैध प्रवासियों को ब्रिटेन की सीमा में दाखिल होने से रोकेगी.
जहां तक भारत की बात है कि भारत से आने वाली बड़ी आबादी वैध प्रवासी हैं. वे आईटी सेक्टर में काम करने वाले पेशेवर लोग हैं. वे वर्क परमिट पर ब्रिटेन में रह रहे हैं और वहां की तकनीकी क्षेत्र में बड़ा योगदान दे रहे हैं. ऐसे में इस मुद्दे पर लेबर पार्टी का रुख कैसा रहता है यह देखने वाला होगा.
Tags: India britainFIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 18:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed