Success Story: लॉकडाउन में बिजनेस डूबा तो बंजर पहाड़ को बना दिया टूरिस्ट स्पॉट पढ़ें ग्रीन आइलैंड की कहानी

Green Island in Pithoragarh: पिथौरागढ़ के कुछ युवा एक बंजर पहाड़ को फेमस टूरिस्ट स्पॉट में बदलने के कारण चर्चा में हैं. इस ग्रीन आइलैंड नाम दिया है. अब यह लोगों के लिए परिवार के साथ पहाड़ की वादियों में वक्‍त बिताने का स्पॉट बन गया है.

Success Story: लॉकडाउन में बिजनेस डूबा तो बंजर पहाड़ को बना दिया टूरिस्ट स्पॉट पढ़ें ग्रीन आइलैंड की कहानी
हिमांशू जोशी पिथौरागढ़. कहते हैं कि इंसान को उसकी सोच बड़ा बनाती है. दअरसल रिस्क, मेहनत और लगन के साथ दूरगामी सोच सपने को हकीकत में बदलने के लिए काफी है. इन सब चीजों के साथ अगर इंसान आगे बढ़ता है तो सफलता जरूर मिलती है. कुछ ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला है पिथौरागढ़ जिले में, जहां पर कुछ युवाओं ने एक बंजर पहाड़ को पिथौरागढ़ मुख्यालय के फेमस टूरिस्ट स्पॉट में बदल डाला है. स्वरोजगार के क्षेत्र में शहर से दूर रिस्क लेकर एक बंजर पहाड़ को पिथौरागढ़ के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट में बदलना वाकई काबिले तारीफ है. इस जगह को ग्रीन आइलैंड नाम दिया गया है. ग्रीन आइलैंड के ओनर दिनेश भट्ट से बातचीत में बताया कि शहर में एक अच्छे टूरिस्ट स्पॉट की जरूरत थी, जहां लोग घूमने आ सकें. लॉकडाउन में उन्हें कपड़े के व्यापार में काफी नुकसान उठाना पड़ा जिसके बाद उन्होंने और उनकी टीम ने इस जगह पर काम करना शुरू किया. उनकी यह मेहनत रंग लाई. इस वक्‍त दिनेश अपने साथ 20 अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं. ग्रीन आइलैंड की खासियत पिथौरागढ़ से 12 किलोमीटर दूर चंडाक से कुमाईचौड़ जाने वाले रास्ते पर ग्रीन आइलैंड में एक शानदार रेस्तरां, पार्क, एडवेंचर स्पोर्ट्स की गतिविधियां, स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं हैं. साथ ही यहां से हिमालय का सुंदर नजारा भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. परिवार के साथ पहाड़ की वादियों में वक्‍त बिताने के लिए ग्रीन आइलैंड पिथौरागढ़ का प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट बन गया है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा यहां पहुंचे लोगों की संख्या देखकर लगाया जा सकता है. ग्रीन आइलैंड पहुंचे पर्यटकों से भी हमने बातचीत की सभी लोग यहां पहुंचकर काफी खुश नजर आए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Pithoragarh news, Success Story, Tourist spotsFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 16:24 IST