मनरेगा फंड चाहते हैं तो 5 पैमानों पर अपना काम दिखाएं : केंद्र ने राज्यों को दिलाया याद

मनरेगा फंड चाहते हैं तो 5 पैमानों पर अपना काम दिखाएं : केंद्र ने राज्यों को दिलाया याद
नई दिल्ली. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर याद दिलाया है कि उन्हें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 (मनरेगा) के तहत धन हासिल करने के लिए मंत्रालय द्वारा निर्धारित संकेतकों के अनुपालन को दर्शाने वाली कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘मनरेगा फंड के इस्तेमाल में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए लाए गए संकेतकों के अनुपालन का आकलन अक्टूबर में किया जाएगा.’ मंत्रालय के इस कदम से केंद्र और राज्यों के बीच तकरार होने की संभावना है क्योंकि कईयों ने अभी भी निर्धारित संकेतकों का पालन नहीं किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Giriraj singh, MNREGAFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 21:44 IST