साइरस मिस्त्री केस: पुलिस ने कार की डेटा चिप जर्मनी भेजी मर्सिडीज से मांगी सेफ्टी रिपोर्ट
साइरस मिस्त्री केस: पुलिस ने कार की डेटा चिप जर्मनी भेजी मर्सिडीज से मांगी सेफ्टी रिपोर्ट
Cyrus Mistry Car Accident Mystery: पुलिस का कहना है कि मर्सिडीज अपने सभी व्हीकल्स को प्रॉपर टेस्टिंग के बाद ही प्लांट से बाहर निकालने का दावा करती है. इसलिए कंपनी से पूछा गया है कि मैन्युफैक्चरर की तरफ से कराए गए टेस्ट और इन्वेस्टिगेशन में कोलिजन इम्पेक्ट की रिपोर्ट क्या है... और क्या कार में कोई मैकेनिकल फॉल्ट था? ये सवाल पुलिस ने इसलिए भी किए हैं, क्योंकि मर्सिडीज की GLC 220 को ग्लोबल NCAP टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
मुंबई. टाटा ग्रुप (Tata Group) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry Car Accident) की रविवार को एक सड़क हादसे (Cyrus Mistry Road Accident) में मौत हो गई. उनकी मर्सिडीज बेंज GLC 220 कार अहमदाबाद-मुंबई हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे के बाद मर्सिडीज की हाई एंड लग्जरी कार की सेफ्टी पर भी सवाल उठे. अब पुलिस ने इसे बनाने वाली जर्मन कंपनी मर्सिडीज बेंज से इसके सेफ्टी फीचर्स को लेकर जवाब तलब किया है. पुलिस ने कार की डेटा चिप जर्मनी भेजी है.
अब पुलिस और मर्सिडीज कंपनी यह पता लगा रही है कि ये हादसा किस वजह से हुआ? हादसे के समय कार की रफ्तार कितनी थी? कार में कौन-कौन से एयर बैग ऑपरेट थे? कार के ब्रेक और दूसरी मशीनें काम कर रही थी या नहीं? इन सभी सवालों के जवाब के लिए पुलिस ने सायरस मिस्त्री की कार का ECM यानी Engine Control Module निकाल कर जर्मनी भेजा है. इसे डिकोड करने पर SUV के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी, जिसे पुलिस से साझा किया जाएगा.
पुलिस का कहना है कि मर्सिडीज अपने सभी व्हीकल्स को प्रॉपर टेस्टिंग के बाद ही प्लांट से बाहर निकालने का दावा करती है. इसलिए कंपनी से पूछा गया है कि मैन्युफैक्चरर की तरफ से कराए गए टेस्ट और इन्वेस्टिगेशन में कोलिजन इम्पेक्ट की रिपोर्ट क्या है… और क्या कार में कोई मैकेनिकल फॉल्ट था? ये सवाल पुलिस ने इसलिए भी किए हैं, क्योंकि मर्सिडीज की GLC 220 को ग्लोबल NCAP टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
134 KMPH की स्पीड से दौड़ रही थी साइरस की कार
साइरस मिस्त्री जिस लग्जरी मर्सिडीज कार में थे, वह करीब 134 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चल रही थी. इसका खुलासा कार के आखिरी CCTV फुटेज से हुआ है. कार ने रविवार दोपहर 2 बजकर 21 मिनट पर चरौती का चेक पोस्ट क्रॉस किया था. यहां से हादसे की जगह 20 KM दूर है। मर्सिडीज कार ने यह दूरी महज 9 मिनट में तय की.
बता दें कि साइरस रविवार दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर उदवाड़ा से निकले थे और हादसा 2:30 बजे हुआ. उन्होंने करीब 60 से 65 किलोमीटर की दूरी 1 घंटे 4 मिनट में तय की. अभी इन सवालों के जवाब बाकी हैं कि क्या वे सफर के दौरान कहीं रुके थे या बीच में बहुत तेज स्पीड से चल रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Car accident, Cyrus, Mercedes Benz India, Tata Motors, Tata TiagoFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 21:42 IST