रैना-धवन केस में ED के 5 खुलासे: 1xBet डील में फंसे 11+ करोड़ की संपत्ति अटैच

Suresh Raina-Shikhar Dhawan ED Case: ईडी ने पूर्व क्रिकेटर्स सुरेश रैना और शिखर धवन की 11.14 करोड़ की संपत्ति अटैच की है. जांच में खुलासा हुआ कि दोनों ने अवैध बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़ी विदेशी कंपनियों के साथ प्रमोशन डील की थी. पेमेंट विदेशी रास्तों से हुआ ताकि मनी ट्रेल छिपाई जा सके. ईडी का दावा है कि ये रकम ‘प्रोसीड्स ऑफ क्राइम’ से जुड़ी है. दोनों खिलाड़ियों से जल्द पूछताछ होगी.

रैना-धवन केस में ED के 5 खुलासे: 1xBet डील में फंसे 11+ करोड़ की संपत्ति अटैच