उदयपुर में अब शुरू हुई अवैध हथियारों की धरपकड़ 2 पिस्टल और 36 कारतूस बरामद 3 सप्लायर पकड़े

उदयपुर में मिली अवैध हथियारों की खेप: टेलर कन्हैयालाल मर्डर केस (Tailor kanhaiyalal murder case) के बाद एक्टिव मोड पर आई पुलिस ने अब उदयपुर में अवैध हथियारों (Illegal weapons) के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन छेड़ते हुये तीन सप्लायर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 पिस्टल और 36 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. ये सप्लायर अवैध हथियार कहां से ला रहे हैं इसकी पड़ताल की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

उदयपुर में अब शुरू हुई अवैध हथियारों की धरपकड़ 2 पिस्टल और 36 कारतूस बरामद 3 सप्लायर पकड़े
कमल दखनी. उदयपुर. टेलर कन्हैयालाल मर्डर केस (Udaipur kanhaiyalal murder case) के बाद एक्टिव मोड पर आई उदयपुर पुलिस ने अब अवैध हथियारों (Illegal arms) की धरपकड़ का अभियान चलाया है. उदयपुर पुलिस की स्पेशल टीम और प्रताप नगर थाना पुलिस ने शनिवार को संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुये दो पिस्टल और 36 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. पुलिस अवैध हथियार और कारतूस जब्त कर इनके 3 सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को हथियार कहां से सप्लाई होते हैं पुलिस इसकी तह में जाने की कोशिश कर रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावनायें जताई जा रही है. अवैध हथियारों के खिलाफ छेड़ी गई इस मुहिम का खुलासा करते हुए एएसपी सिटी चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर जिलेभर में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. डीएसटी टीम सहित तमाम थानों की पुलिस को अलर्ट किया गया है. इसी कड़ी में पुलिस की स्पेशल टीम को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि हथियार और कारतूस बेचने का काम करने वाला मोहम्मद अली निवासी गणेश नगर पहाड़ा के पास एक पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस है. मोहम्मद अली ने दो लोगों को बेचे थे हथियार और कारतूस वह उसे बेचने की फिराक में प्रतापनगर थाना इलाके के एक निजी हॉस्पिटल के पास खड़ा है. इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मोहम्मद अली की तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस की टीम आरोपी को प्रतापनगर थाने लेकर आ गई. वहां उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसने मसूद अजहर निवासी गरीब नवाज कॉलोनी रूपसागर को 16 जिंदा कारतूस बेचे थे. मोहम्मद अली के खिलाफ लूट और हत्या के मामले दर्ज हैं मसूद के कहने पर उसने मनोहर सिंह पंवार निवासी हवाला कला को एक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बेचे. इस पर पुलिस की टीम ने मसूद और मनोहर सिंह को डिटेन करते हुए उनके कब्जे से एक पिस्टल और 26 जिंदा कारतूस बरामद कर लिये. पुलिस की टीम अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस की गिरफ्त में आए मोहम्मद अली के खिलाफ लूट और हत्या के मामले दर्ज हैं. पुलिस अब उसकी पूरी कुंडली खंगालने में जुटी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Illegal Weapons, Rajasthan news, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 10:23 IST