बुढ़ापे का प्यार और लूटेरी गर्लफ्रेंड करोड़ों लूटकर दिखाई असली सूरत
बुढ़ापे का प्यार और लूटेरी गर्लफ्रेंड करोड़ों लूटकर दिखाई असली सूरत
गुरुग्राम के एक उम्रदराज शख्स को इश्क हुआ. उसकी एक महिला से दोस्ती हो गई. उस शख्स से दोस्ती के नाम गर्लफ्रेंड ने सालभर चुना लगाती रही. इस दौरान उस महिला मित्र ने बुजुर्ग शख्स से 2.18 करोड़ रुपये ठग लिए. एक दिन मिहला मित्र के व्यवहार पर शक हुआ और जो जानकारी मिली, उससे उसके होश उड़ गए. उस शख्स को गर्लफ्रेंड ने बहन के कैंसर के इलाज के नाम पर करीब एक साल तक पैसे ऐंठे. अबह इस मामले में गुड़गांवा पुलिस ने हैदराबाद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो इस गैंग का हिस्सा था. जानिए कैसे जज्बात का फायदा उठाकर की गई यह करोड़ों की ठगी और कैसे पुलिस ने इस राज का पर्दाफाश किया.