PM मोदी जाएंगे थाइलैंड BIMSTIC में लेंगे हिस्सा पर एक चीज पर अब भी सस्पेंस
PM Narendra Modi Thailand visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3-4 अप्रैल को थाईलैंड जा रहे हैं. थाईलैंड की पीएम पायतोंगटार्न शिनावात्रा ने विशेष न्योता भेजा है. इसके अलावा पीएम थाइलैंड में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे. पीएम यात्रा का समापन श्रीलंका दौरे से करेंगे.
