राख से सत्ता का दावेदार बनी पार्टी IIT की तर्ज पर MLA के लिए भरवा रही फॉर्म
राख से सत्ता का दावेदार बनी पार्टी IIT की तर्ज पर MLA के लिए भरवा रही फॉर्म
बीते लोकसभा चुनाव में खत्म होने के कागार पर पहुंच चुकी एक पार्टी राख से उठकर फिर खड़ी हो गई है. वह न केवल खड़ी हुई है बल्कि देश के दूसरे सबसे बड़े सूबे में सत्ता की दावेदार भी बन गई है. ऐसे में उस पार्टी से टिकट की मांग काफी बढ़ गई है.
देश में आईआईटी, यूपीएससी की परीक्षाओं और अन्य सभी सरकारी नौकरियों के लिए फॉर्म करने के बारे में आपने खूब सूना और देखा होगा. इनके फॉर्म भरने के लिए बच्चों को हजार-दो हजार रुपये की फीस भरनी पड़ती है. लेकिन, इस बीच विधायक बनने के लिए एक पार्टी ने इच्छुक उम्मीदवारों को फॉर्म भरने को कहा है. इसके लिए 10 हजार रुपये तक की फीस तय की गई है. दरअसल, बीते लोकसभा चुनाव के वक्त इस पार्टी को खत्म मान लिया गया था, लेकिन वह राख से उठकर बेहद ताकतवर बन गई.
सियासी रूप से देश के दूसरे सबसे सूबे में वह सत्ता की दावेदार है. इस वजह से हर सीट पर पार्टी से टिकट हासिल कर विधायक का चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार की संख्या काफी बढ़ गई है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र की. राज्य में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव की तैयारियों में शरद पवार की पार्टी एनसीपी शरद गुट ने मोर्चा संभाल लिया है. पार्टी के मजबूत संगठन और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दावेदारों की संख्या को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल के आदेश से इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.
उम्मीदवारों की भीड़
पुणे शहर के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों से इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं और ये आवेदन एनसीपी (शरद गुट) कांग्रेस भवन, शिवाजी नगर में उपलब्ध हैं. आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त से चार सितंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक है. एनसीपी शरद पवार गुट इच्छुक उम्मीदवारों से तय समय के भीतर अपना आवेदन जमा करने की अपील कर रही है. आवेदन करने के लिए ओपन कैटेगरी के उम्मीदवारों को 10 हजार रुपये और अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. बीते लोकसभा चुनाव में एनसीपी शरद गुट ने शानदार प्रदर्शन किया था. वह 10 सीटों पर चुनाव लड़कर आठ पर जीत हासिल की थी.
आगामी विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में महाविकास अघाड़ी की सीट आवंटन बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है. मुंबई की 36 विधानसभा सीटों पर महाविकास अघाड़ी की बातचीत चल रही है. खबर है कि शिवसेना ठाकरे गुट 20 से 22 सीटों पर जोर दे रही है और कांग्रेस 15 से 17 सीटों पर अड़ी हुई है, इसलिए सोमवार को हुई बैठक में भी सीट बंटवारे का पेंच नहीं सुलझ सका.
लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को अच्छी सफलता मिली है. खासकर जब से मुंबई में ठाकरे समूह ने तीन सीटें जीतीं, उन्होंने विधान सभा के लिए 20-22 सीटों की मांग की है, जबकि कांग्रेस एक सीट के बल पर कम से कम 15-17 सीटों पर जोर दे रही है. हालांकि, एनसीपी शरद गुट ने मुंबई में सात सीटों पर दावा किया है.
Tags: NCP chief Sharad Pawar, Sharad pawarFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 17:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed