जिंदगी भर जिसने दूसरों की पार्टी तोड़ीफडणवीस का शरद पवार पर सीधा हमला
जिंदगी भर जिसने दूसरों की पार्टी तोड़ीफडणवीस का शरद पवार पर सीधा हमला
CNN-News18 Townhall 2024: महाराष्ट्र में न्यूज18 के टाउनहाल प्रोग्राम में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शरद पवार ने अपनी जिंदगी भर दूसरे लोगों की पार्टियों को तोड़ा है. उनकी पार्टी को बीजेपी कैसे तोड़ सकता है.
मुंबई. CNN-jharkhabar.com के टाउन हाल प्रोग्राम में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को तोड़ने के सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शरद पवार ने अपनी जिंदगी भर लोगों की पार्टियां तोड़ी हैं. बीजेपी किस तरह से उनकी पार्टी को तोड़ने का काम कर सकती है. शरद पवार अपनी पार्टी की कमान अपनी बेटी सुप्रिया सुले के हाथों में देना चाहते थे. इस वजह से उनके भतीजे और लंबे समय से एनसीपी के कामकाज को संभाल रहे अजित पवार को अपना भविष्य अंधकारमय लगा इसलिए उन्होंने हमारे साथ आने का फैसला किया.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अजित पवार की एनसीपी के साथ उनका कोई इमोशनल संबंध नहीं है. यह केवल एक राजनीतिक संबंध है. जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ बीजेपी का इमोशनल रिश्ता है. यहा रिश्ता बाला साहेब ठाकरे के समय से है. इस बात को एकनाथ शिंदे भी महसूस कर रहे थे कि बाला साहेब की पार्टी को कांग्रेस के हाथ में सौंप करके उद्धव ठाकरे ने एक तरह से बाला साहेब ठाकरे के सिद्धांतों से समझौता कर लिया है. इसके साथ ही एकनाथ शिंदे को ये भी लगता था कि उनके हक को मारकर करके उद्धव ठाकरे अपने बेटे को आगे बढ़ाने की कोशिश में लगे थे.
बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के बीच आगामी विधानसभा चुनाव में सीटों के गठबंधन के बारे में पूछे गए एक सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 200 सीटों पर गठबंधन के बीच सहमति बन गई है. बाकी सीटों पर भी जल्द ही सहमति बन सकती है. मराठा आरक्षण के बारे में पूछे जाने पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मराठा वोट हमेशा से बीजेपी को मिलते रहे हैं और आगे भी मिलने की उम्मीद है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी के बीच वोटों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं था.
देवेंद्र फडणवीस ने आंकड़ों को सामने रखते हुए कहा कि महा विकास अघाड़ी को 43.9 फीसदी वोट मिले और महायुति को 43.6 फीसदी वोट मिले. इस तरह देखा जाए तो दोनों के बीच महज 0.3 फीसदी वोटों का अंतर था. फडणवीस ने आरोप लगाया कि ‘लव जिहाद’ की तर्ज पर ‘वोट जिहाद’ चलाया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने धुले लोकसभा सीट का उदाहरण दिया. जहां 6 विधानसभा सीटों में से 5 पर महायुति गठबंधन आगे था, मगर मुस्लिम बहुल मालेगांव में एकतरफा वोट महाविकास अगाड़ी को पड़े. जिससे नतीजे बदल गए.
Tags: Ajit Pawar, BJP, Devendra Fadnavis, Eknath ShindeFIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 20:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed