अभी बाकी है खेल NDA का हिस्सा यूं नहीं रहेगी TDP नायडू करेंगे ये बड़ी डिमांड

Lok Sabha Chunav Result: टीडीपी सूत्रों की मानें तो चन्द्रबाबू नायडू एनडीए में ऐसे ही नहीं बने रहेंगे. वह लोकसभा स्पीकर और केंद्र सरकार में कम से कम 5 महत्वपूर्ण मंत्री पद की मांग कर सकते हैं. चंद्रबाबू नायडू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 9 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए न्योता भी देंगे. टीडीपी सूत्रो का दावा है कि डिप्टी पीएम के पद की कोई डिमांड नहीं हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा या उसके बदले बड़ी आर्थिक केंद्रीय मदद का पैकेज हासिल करना चन्द्रबाबू नायडू की प्राथमिकता है.

अभी बाकी है खेल NDA का हिस्सा यूं नहीं रहेगी TDP नायडू करेंगे ये बड़ी डिमांड
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे तो आ गए. भाजपा की अगुवाई में एनडीए ने हैट्रिक जीत हासिल की है. हालांकि, भाजपा को बहुमत नहीं मिल पाया है. ऐसी सूरत में भाजपा को अपने सहयोगियों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. टीडीपी और जदयू के भरोसे एक बार फिर केंद्र में मोदी की सरकार बनती दिख रही है. मगर तीसरी बार मोदी सरकार के लिए सबसे अहम है चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार का साथ रहना. फिलहाल, टीडीपी अभी एनडीए का हिस्सा है. एनडीए की आज की बैठक में शामिल होने के लिए चंद्रबाबू नायडू दिल्ली भी आ रहे हैं. मगर उनके साथ डिमांड की एक लिस्ट भी आ रही है. टीडीपी सूत्रों की मानों तो चंद्रबाबू नायडू अभी एनडीए सरकार के लिए अहम रोल में हैं. वह एनडीए में यूं ही नहीं बने रहेंगे. उनकी कुछ शर्तें भी हैं. सूत्रों का दावा है कि वह लोकसभा स्पीकर और केंद्र सरकार में कम से कम 5 अहम मंत्री पद की मांग कर सकते हैं. टीडीपी सूत्रों ने हालांकि, स्पष्ट किया कि डिप्टी पीएम को लेकर कोई डिमांड नहीं है. मगर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा या उसके बदले बड़ी आर्थिक केंद्रीय मदद का पैकेज हासिल करना चन्द्रबाबू नायडू की प्राथमिकता है. बताया जा रहा है कि चंद्रबाबू नायडू आज जब दिल्ली में रहेंगे तब वह पीएम मोदी को 9 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता भी देंगे. Lok Sabha Election Results 2024 Live: अब ये क्या हुआ! सेम फ्लाइट से दिल्ली आएंगे नीतीश-तेजस्वी, क्या अभी बाकी है खेल? नीतीश-चंद्रबाबू का होगा बड़ा रोल इधर नीतीश कुमार पर भी सबकी नजर टिकी हुई है. नीतीश कुमार भी एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे हैं. हालांकि, दिल्ली आने से पहले वह अपने आवास पर दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. सुबह-सुबह ललन सिंह भी उनसे मिलने पहुंचे हैं. एनडीए सरकार के लिए भाजपा के लिए नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू का साथ होना बहुत जरूरी है. इसकी वजह है कि भाजपा अपने दम पर बहुमत नहीं ला पाई है. ऐसे में उसे सरकार बनाने के लिए जदयू की 12 और टीडीपी की 16 सीटों की जरूरत है. दिल्ली में है आज अहम बैठक बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार (5 जून) को एनडीए और इंडिया अलायंस अहम बैठक है. आंध्र प्रदेश में जबरदस्त जीत दर्ज करने वाले तेलुगू देशम पार्टी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू भी आज दिल्ली पहुंचेंगे. चंद्रबाबू नायडू की पार्टी एनडीए का हिस्सा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि 5 जून को इंडिया गठबंधन की बैठक है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नए सहयोगियों की संभावना तलाशने से इनकार नहीं किया है. हालांकि, कांग्रेस ने कहा कि वे किसी भी निर्णय से पहले अपने सहयोगियों से मुलाकात और बातचीत करेंगे. सहयोगियों को विश्वास में लेकर ही आगे कोई भी रणनीति तय की जाएगी. किसे कितनी सीटें मिलीं. गौरतलब है कि लोकसभा की 543 सीटों पर हार-जीत का फैसला हो चुका है. काउंटिंग के बाद भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, मगर उसे स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. वहीं, 2019 के चुनाव के मुकाबले उसे काफी कम सीटें मिली हैं. हालांकि, यदि गठबंधन की बात की जाए तो भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को रुझानों में स्पष्ट बहुमत मिला है. भारतीय जनता पार्टी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं अब तक कांग्रेस पार्टी को 99 सीटें हासिल हुई हैं. एनडीए के खाते में 292 सीटें हैं तो इंडिया गठबंधन के पास 234 सीट. Tags: Chandrababu Naidu, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, PM ModiFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 09:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed