ट्रूडो के साए से बाहर निकले भारत-कनाडा के रिश्ते समझौते कर रहे तस्‍दीक

कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद के भारत दौरे से रिश्तों की नई नींव पड़ी है. विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के बाद जो ज्‍वाइंट स्‍टेटमेंट सामने आया है, वह बताने के ल‍िए काफी है क‍ि रिश्ते फ‍िर पुरानी डगर पर चल पड़े हैं.

ट्रूडो के साए से बाहर निकले भारत-कनाडा के रिश्ते समझौते कर रहे तस्‍दीक