सपा विधायक इरफान सोलंकी को सुनाई गई इतने साल की सजा विधायकी गई

Irfan Solanki Jail News : कानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सपा विधायक इरफान सोलंकी को सात साल की सजा सुनाई है. इरफान के भाई रिजवान को भी 7 साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. सजा के ऐलान के बाद सपा विधायक की विधायकी जाना तय है.

सपा विधायक इरफान सोलंकी को सुनाई गई इतने साल की सजा विधायकी गई
कानपुर. सपा विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है. साथ ही 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. महाराजगंज जेल में बंद इरफान सोलंकी की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेशी हुई. इरफान के भाई रिजवान को भी 7 साल की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने जाजमऊ आगजनी केस में सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत 5 आरोपियों को तीन जून को दोषी करार दिया था. विधायक इरफान उनके भाई रिजवान सोलंकी, शौकत पहलवान, इसराइल आटे वाला और मोहम्मद शरीफ को एमपीएमएल कोर्ट ने दोषी करार दिया था. नजीर फातिमा की ओर से 8 नवंबर 2022 को जाजमऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. विधायक समेत कुल 12 लोग अभियुक्त बनाए गए थे. महिला ने सभी पर अपना घर जलाने का आरोप लगाया था. Tags: Kanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 19:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed