हिमाचल के बद्दी में भारी बारिश से तबाही डाबर चौक के पास पुल टूटा
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में भारी बारिश से बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में तबाही हुई. मानकपुर के पास पुल बह गया, यातायात ठप. प्रशासन ने किशनपुरा-गुरुमाजरा मार्ग से आवागमन की सलाह दी.
