धर्मसंकट में हूं क्या बिहार में कांग्रेस के लिए बोझ बन गए हैं पप्पू यादव
धर्मसंकट में हूं क्या बिहार में कांग्रेस के लिए बोझ बन गए हैं पप्पू यादव
Bihar Chunav 2025: भाकपा माले विधायक महबूब आलम के बयान, जिसमें उन्होंने पप्पू यादव को महागठबंधन से बाहर बताया है. उनके इस बयान ने जहां बिहार में सियासी हलचल मचा दी है वहीं पप्पू यादव को भी हिला दिया है. पप्पू यादव इस बयान से आहत होते हुए इसे अपनी उपेक्षा बताया है और कहा है कि उनका राजनीति छोड़ देने का मन कर रहा है. सवाल यह है कि आखिर पप्पू यादव धर्मसंकट में क्यों हैं, क्या पप्पू यादव कांग्रेस के लिए बोझ हैं या फिर दबाव की रणनीति का हिस्सा?