जम्मू-कश्मीरः किश्तवाड़ जिले में भीषण सड़क हादसा खाई में गिरी सूमो 7 लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. जिले के बोंडा गांव के पास टाटा सूमो गाड़ी गहरी खाई में गिर गई.

जम्मू-कश्मीरः किश्तवाड़ जिले में भीषण सड़क हादसा खाई में गिरी सूमो 7 लोगों की मौत
हाइलाइट्सजम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के बोंडा गांव के पास टाटा सूमो गाड़ी गहरी खाई में गिर गई.टाटा सूमो में सवार 12 लोगों में से 7 लोगों की मौत हो गई.सभी घायलों को स्थानीय लोग, सेना और पुलिस की मदद से खाई से बाहर निकाला गया. किश्तवाड़. जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. जिले के बोंडा गांव के पास टाटा सूमो गाड़ी गहरी खाई में गिर गई, जिसके चलते सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि किश्तवाड़ जिले में मंगलवार को एक टाटा सूमो सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि दुर्घटना बुंदा चटरू चांगा के पास उस समय हुई जब एक निजी टैक्सी वाहन के चालक (जेके17-9117) ने नियंत्रण खो दिया था. उन्होंने बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों, पुलिस और सेना समेत बचावकर्मियों ने पांच अन्य को अस्पताल पहुंचाया. वहीं घायलों में से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं. एक पुलिस अधिकारी ने दुर्घटना में हताहत होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज किया जा रहा है. वहीं इस हादसे को लेकर केंद्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि अभी हाल ही में डीसी डॉ. देवांश यादव से बात हुई. उन्होंने चटरू में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना के बारे में बताया, जिसमें सात लोगों के निधन की सूचना है. उन्होंने बताया कि घायलों को आवश्यकता अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ और जीएमसी डोडा में शिफ्ट किया जा रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jammu kashmir, Road accidentFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 17:49 IST