ITBP के जवानों का एक बार फिर अद्भुत शौर्य 18700 फीट ऊपर ट्रैकर का किया रेस्क्यू
ITBP के जवानों का एक बार फिर अद्भुत शौर्य 18700 फीट ऊपर ट्रैकर का किया रेस्क्यू
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के 3 ट्रेकर्स अर्थात् सुजॉय दुले (Sujoy dule) , नरोत्तम गायन(Narrotam gayan) और सुब्रतो विश्वास (subroto vishwas) ने 6 पोर्टर्स के साथ उत्तरकाशी क्षेत्र (उत्तराखंड) से चितकुल (हिमाचल प्रदेश) तक खिमलोगा दर्रे के माध्यम से एक ट्रेक शुरू किया था. 18,700 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित दर्रे को पार करते समय, 2 ट्रेकर्स ने बताया कि वे रस्सियों को खोलते समय नीचे गिर गए
ITBP: हिमाचल प्रदेश में ट्रैकिंग के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. ट्रैकिंग के दौरान 3 लोग घायल हुए है और जिसमें 1 की मौत हो गई. हादसे के बाद आइटीबीपी की बटालियन ने रेस्क्यू किया. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की द्वितीय बटालियन ने HP पुलिस, SDRF और स्थानीय प्रशासन के साथ एक घायल ट्रेकर को खिमलोगा दर्रे (18,700 फीट) से बचा लिया है. ITBP के हिमवीर ने घायलों को हिमाचल प्रदेश के चितकुल ले जाने के लिए दुर्गम इलाके में 20 किलोमीटर से अधिक तक स्ट्रेचर पर ले गए.
पश्चिम बंगाल के 3 ट्रेकर्स अर्थात् सुजॉय दुले, नरोत्तम गायन और सुब्रतो विश्वास ने 6 पोर्टर्स के साथ उत्तरकाशी क्षेत्र (उत्तराखंड) से चितकुल (हिमाचल प्रदेश) तक खिमलोगा दर्रे के माध्यम से एक ट्रेक शुरू किया था. 18,700 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित दर्रे को पार करते समय, 2 ट्रेकर्स ने बताया कि वे रस्सियों को खोलते समय नीचे गिर गए, जिसे उन्होंने सुरक्षित रूप से दर्रे पर खड़ी ढलान से नीचे उतरने के लिए इस्तेमाल किया था. इस त्रासदी के परिणामस्वरूप सुजॉय दुले की मृत्यु हो गई, जबकि सुब्रतो विश्वास घायल हो गए और चलने में असमर्थ हो गए. इसके बाद 3 पोर्टर और 1 ट्रेकर नरोत्तम गायन चितकुल, हिमाचल प्रदेश पहुंचे और स्थानीय प्रशासन को दुर्घटना की सूचना दी.
ITBP Constable Recruitment 2022: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में निकली है कई पदों पर भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन
ITBP की टीम ने HP पुलिस और SDRF के साथ 4 सितंबर को तलाशी और बचाव अभियान शुरू किया. टीम ने घायल ट्रेकर को निकालने का प्रयास शुरू किया. मृत ट्रेकर का शव खिमलोगा दर्रे के पास एक हिम दरार में मिला.
मृत ट्रेकर का शव खिमलोगा दर्रे के पास एक हिम दरार में मिला. (up24x7news.com)
घायल सुब्रतो विश्वास को आईटीबीपी के मेडिक ने प्राथमिक उपचार दिया और स्ट्रेचर पर चितकुल ले जाते समय उसका स्वास्थ्य स्थिर बनाए रखा. चिटकुल में रोड हेड पर लाने के बाद उसे आगे के इलाज के लिए स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Himachal pradesh news, ITBP jawanFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 21:39 IST