दिल्ली में स्कूल बंद अब ऑनलाइन होगी पढ़ाई काम आएंगे 10 खास टिप्स
दिल्ली में स्कूल बंद अब ऑनलाइन होगी पढ़ाई काम आएंगे 10 खास टिप्स
Delhi School Holidays: दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल्स को बंद कर दिया गया है. प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. हालांकि स्कूलों में छुट्टी का यह मतलब नहीं है कि पढ़ाई ही बंद हो गई है. दिल्ली में स्कूल बंद करके अब 5वीं तक की क्लासेस ऑनलाइन मोड में लगेंगी.
नई दिल्ली (Delhi School Holidays). दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए 5वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली में ग्रैप 3 लागू किया जा चुका है और यह आदेश उसी के तहत जारी किया गया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने स्कूल बंद होने की जानकारी दी है. फिलहाल स्कूलों के खुलने की कोई डेट नहीं बताई गई है. दिल्ली में स्कूल बंद होने का मतलब है कि अब 5वीं तक की क्लासेस ऑनलाइन मोड में लगाई जाएंगी (Schools closed in Delhi).
दिल्ली में कई दिनों से स्कूलों को बंद करने की योजना चल रही थी. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 400 के पार है (Delhi AQI Today). यही हाल देश की राजधानी से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद का भी है. दिल्ली के साथ ही एनसीआर के स्कूल भी जल्द ही बंद हो सकते हैं. स्कूलों का सिलेबस पूरा करने के लिए ऑनलाइन स्टडी पर फोकस किया जाएगा (Tips for Online Education). पॉल्यूशन ब्रेक में ऑनलाइन स्टडी करने के लिए जानिए बेस्ट टिप्स.
कोविड से शुरू हुआ ट्रेंड
ऑनलाइन एजुकेशन का ट्रेंड कोरोना काल से शुरू हुआ था. तब स्कूलों को बंद कर उन्हें ऑनलाइन मोड में शिफ्ट कर दिया गया था. जहां बाकी राज्यों में ऑनलाइन स्टडी का ट्रेंड खत्म हो चुका है, वहीं दिदिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने पर क्लासेस ऑनलाइन मोड में ही लगाई जाती हैं. दिल्ली का मौसम देखते हुए स्कूल बंद करना जरूरी था लेकिन ऑनलाइन स्टडी के फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी. जानिए ऑनलाइन स्टडी करने के बेस्ट टिप्स.
यह भी पढ़ें- BHU से पढ़ाई, दिन में डॉक्टरी, रात में UPSC की तैयारी, अब हैं IPS अफसर
Online Study: ऑनलाइन पढ़ाई करने के 10 टिप्स
ऑनलाइन पढ़ाई करते समय किसी भी तरह के डिस्ट्रैक्शन से दूर रहना जरूरी है. जानिए पॉल्यूशन ब्रेक में ऑनलाइन स्टडी कैसे करें.
1. नियमितता: ऑनलाइन क्लास में नियमित रूप से उपस्थित रहें और समय पर जुड़ जाएं. घर में रहकर पढ़ाई करते समय भी शेड्यूल का ध्यान रखें.
2. समय प्रबंधन: समय का सही तरीके से प्रबंधन करें और पढ़ाई के लिए एक शेड्यूल बनाएं. क्लास खत्म होने के बाद होमवर्क और रिवीजन करने की आदत डालें.
3. पढ़ाई की जगह: पढ़ाई के लिए एक शांत और आरामदायक वातावरण बनाएं. बेड पर बैठकर/ लेटकर या इधर-उधर घूमते हुए क्लास अटेंड न करें. टेबल-चेयर की व्यवस्था करें.
यह भी पढ़ें- इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कैसे होगी? सिलेबस पर भी जानें लेटेस्ट अपडेट
4. इंटरनेट कनेक्शन: ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्थिर और तेज इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है. बीच में ब्रेक होने या इंटरनेट डिसकनेक्ट होने पर एकाग्रता में कमी आती है.
5. अध्ययन सामग्री: ऑनलाइन क्लास शुरू होने से पहले शेड्यूल चेक कर लें और विषय के हिसाब से कॉपी-किताबें निकाल लें. जरूरत पड़ने पर नोट्स बनाते जाएं.
6. संपर्क में रहें: शिक्षकों और साथियों के साथ नियमित संपर्क में रहें. कोई जरूरत होने या कुछ मिस हो जाने पर सवाल जरूर पूछें.
7. लक्ष्य निर्धारित करें: हर दिन के लिए अपने गोल्स बनाएं और उसी हिसाब से पढ़ाई करें. ऑनलाइन क्लास के बाद सेल्फ स्टडी करना बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ें- UP में कहां से करें UPSC कोचिंग? सरकारी अफसर बनने के लिए यहां लें एडमिशन
8. डिस्ट्रैक्शन से बचें: ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान फोकस बनाना आसान नहीं होता है. इसलिए टीवी और मोबाइल आदि से दूर रहें और किसी शांत जगह पर पढ़ाई करें.
9. स्वास्थ्य का ध्यान: क्लासेस को ऑनलाइन शिफ्ट किया गया है ताकि बच्चों को दिल्ली के प्रदूषण की खराब स्थिति से बचाया जा सके. इसलिए बेहतर रहेगा कि आप कुछ दिन घर के अंदर ही रहें.
10. मूल्यांकन करें: ऑनलाइन क्लासेस के दौरान अपनी पढ़ाई का मूल्यांकन भी करते रहें. कई स्कूल प्रैक्टिस टेस्ट की तैयारी भी कर रहे हैं.
Tags: Air pollution, Delhi AQI, Online education, School closedFIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 12:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed