बगैर टिकट यात्रा कर रहे हैं तो TT से नहीं ‘इनसे’ जरूर बचिए वरना होंगे परेशान
बगैर टिकट यात्रा कर रहे हैं तो TT से नहीं ‘इनसे’ जरूर बचिए वरना होंगे परेशान
बगैर टिकट यात्रियों को यह जानना जरूरी है कि टीटी के अलावा किसी और बचना ज्यादा जरूरी है. टीटी ने कम खतरा है, लेकिन इनके चंगुल में फंसने के बाद आपका घर तक पहुंचा मुश्किल हो सकता है.
नई दिल्ली. ट्रेन में सफर के दौरान बगैर टिकट या अनियमित टिकट यात्री टीटी को देखकर घबरा जाते हैं. कई बार टीटी के कोच में घुसते ही हड़कंप तक मच जाता है. उधर-उधर भागने लगते हैं. ऐसे यात्रियों को यह जानना जरूरी है कि टीटी के अलावा किसी और बचना ज्यादा जरूरी है. टीटी ने कम खतरा है, लेकिन इनके चंगुल में फंसने के बाद आपका घर तक पहुंचा मुश्किल हो सकता है. आइए जानें कौन हैं ये?
फेस्टिवल सीजन में ट्रेनों में भारामारी रहती है. सफर के दौरान तमाम लोग टिकट नहीं ले पाते हैं तो कुछ लोग दूसरी श्रेणी के टिकट किसी और श्रेणी में सफर करते हैं. इसकी फायदा फर्जी टीटी बन ठग उठा रहे हैं. भारतीय रेलवे ने टिकट चेकर की वर्दी पहनकर ट्रेनों में यात्रियों के टिकट की जांच कर रहे दो फर्जी टिकट चेकरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दोनों को दीमापुर अगरतला रेल खंड में चलने वाली ट्रेन में टिकट चेकिंग करते हुए पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया.
रेल मंत्रालय के अनुसार फर्जी टिकट चेकर हुसैन अली द्वारा 05676 दीमापुर अगरतला ट्रेन में टिकट चेकिंग की जा रही थी. इस ट्रेन में एस्कॉर्ट की ड्यूटी कर रहे रेल सुरक्षा बल के अजीत कुमार सरकार और अंजन पॉल को हुसैन अली की कार्य प्रणाली और गतिविधियों को देखकर संदेह हुआ. आरपीएफ जवानों ने फर्जी टीटीई हुसैन अली से पहचान पत्र और अथारिटी लेटर दिखाने के लिए कहा. हुसैन अली ने पहले तो कहा कि नई ज्वाइनिंग हुई है और इसलिए ऐसे टिकट की जांच कर रहा है, लेकिन बाद में उसने स्वीकार कर लिया कि उसके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है. इसके बाद दीमापुर के टिकट चेकिंग मस्टर रोल से भी क्रॉस वेरिफिकेशन किया गया, जिसमें हुसैन अली के फर्जी होने की पुष्टि हो गई. इसके बाद हुसैन अली को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया.
इसी सेक्शन में चलने वाली ट्रेन 05675 डाउन में काम कर रहे सीनियर टिकट चेकिंग कर्मचारी सुबर्जित पॉल ने कौशिक सरकार नामक एक फर्जी टिकट चेकर को संदेह के आधार पर धर दबोचा. पहले उसने बयान दिया कि उसको टिकट चेकर के रूप में रेलवे में नौकरी मिली है लेकिन किसी प्रकार का अथॉरिटी लेटर या पहचान पत्र नहीं था, जिसके बाद सुब्रजीत पॉल ने फर्जी टिकट चेकर कौशिक सरकार को पकड़ कर पुलिस को सौंपकर दिया और जेल भेज दिया गया. ये फर्जी टीटी यात्रियों को डरा धमकाकर पूरा पैसे ठग लेते थे.
Tags: Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 12:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed