पड़ोसी CCTV कैमरा आपके घर की तरफ मोड़ दे तो क्‍या करें जान लें कानूनी उपाय

अगर पड़ोसी आपकी अनुमति बिना रोज वीडियो रिकॉर्ड करे तो यह नए BNS कानून के तहत इलेक्ट्रॉनिक स्टॉकिंग और प्राइवेसी उल्लंघन माना जाता है, जिसकी सजा 3 साल तक हो सकती है. आप सबूत जुटाकर पुलिस या साइबर सेल में शिकायत कर सकते हैं. सीसीटीवी का आपके घर की तरफ एंगल करना भी अपराध है. पुरुष-महिला दोनों पर समान प्रावधान लागू होते हैं. महिलाओं के मामले में केस थोड़ा और मजबूत हो जाता है.

पड़ोसी CCTV कैमरा आपके घर की तरफ मोड़ दे तो क्‍या करें जान लें कानूनी उपाय