अमेरिका चीन जापान में सख्त नियम मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकते स्कूल

GK, Mobile Phones Banned in Schools: भारत के साथ ही कई अन्य देशों ने भी स्कूलों में मोबाइल फोन लाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. स्कूलों में मोबाइल फोन लाने वाले बच्चे पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और इससे उनके ग्रेड्स बिगड़ जाते हैं. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, चीन समेत कई देशों में इसके लिए सख्त नियम बनाए गए हैं.

अमेरिका चीन जापान में सख्त नियम मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकते स्कूल
नई दिल्ली (GK, Mobile Phones Banned in Schools). कुछ सालों पहले तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल सीमित था. लेकिन अब हर दिन अपडेट हो रही टेक्नोलॉजी के बीच स्मार्टफोन के बिना जिंदगी की कल्पना करना भी मुश्किल है. सुबह उठने से लेकर रात में सोने तक, सभी बहुत से कामों के लिए इसी मोबाइल फोन पर निर्भर हैं. स्कूली बच्चे अपना होमवर्क तक मोबाइल फोन की सहायता से करते हैं. कई स्कूल बच्चों का होमवर्क भी मोबाइल ऐप्स पर भेजते हैं. हाल ही में गुजरात के सूरत जिले में क्लास 8वीं की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली (Smartphone Addiction). उसकी मां ने उससे कुछ देर के लिए मोबाइल फोन मांग लिया था. इससे आहत होकर बच्ची ने मौत को गले लगा लिया. इस मामले को देखते हुए गुजरात के राज्य शिक्षा मंत्री ने स्कूलों में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, चीन समेत कई देशों में स्कूलों में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर पहले से प्रतिबंध लगा हुआ है. स्कूल में फोन लाने से क्या है परेशानी? स्कूल में स्मार्टफोन लेकर आने वाले बच्चों में एकाग्रता की कमी देखी जाती है. उनका मुख्य फोकस फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन, सोशल मीडिया और गेम्स पर रहता है. एक रिसर्च में 70% शिक्षकों ने माना कि क्लास में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से बच्चे पढ़ाई में ध्यान नहीं दे पाते हैं. अमेरिका के न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया और टेक्सास जैसे राज्यों में क्लास में फोन लाने की अनुमति नहीं है. अगर कोई स्टूडेंट फोन लेकर आता है तो उसे स्कूल प्रशासन के पास उसे जमा करवाना पड़ता है. यह भी पढ़ें- बेटी की जिद, पिता का साथ, पूरे गांव ने किया विरोध, फिर भी बन गई IAS अफसर किन देशों में स्कूल में मोबाइल फोन पर लगा बैन? दुनिया के कई देशों में स्कूलों में मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित या बैन है. भारत में भी ज्यादातर स्कूल स्टूडेंट्स को मोबाइल फोन लेकर आने की अनुमति नहीं देते हैं. यूरोप 1. फ्रांस: फ्रांस में स्कूलों में मोबाइल फोन का उपयोग पूरी तरह से बैन है. 2. जर्मनी: जर्मनी में कई स्कूलों में मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित है. 3. इटली: इटली में कुछ स्कूलों में मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित है. 4. स्पेन: स्पेन में कुछ स्कूलों में मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित है. 5. पोलैंड: पोलैंड में स्कूलों में मोबाइल फोन का इस्तेमाल बैन है. यह भी पढ़ें- 15 दिनों में JEE परीक्षा की तैयारी कैसे करें? हर दिन के हिसाब से बनाएं प्लान एशिया 1. चीन: चीन में कई स्कूलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर बैन लगा है. 2. जापान: जापान में स्कूलों में मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित है. 3. दक्षिण कोरिया: दक्षिण कोरिया में स्कूलों में मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित है. 4. हांगकांग: हांगकांग में स्कूलों में मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित है. 5. सिंगापुर: सिंगापुर में स्कूलों में मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित है. उत्तरी अमेरिका 1. कनाडा: कनाडा में कई स्कूलों में मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित है. 2. संयुक्त राज्य अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका में कई स्कूलों में मोबाइल फोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है. यह भी पढ़ें- यूपी, दिल्ली से लेकर बिहार और राजस्थान तक, इन राज्यों में स्कूलों की छुट्टी Tags: General Knowledge, International news, School education, SmartphoneFIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 14:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed