अब तो CJI ने भी मॉर्निंग वॉक पर जाना छोड़ दिया आप कब बंद करेंगे सुबह की सैर
अब तो CJI ने भी मॉर्निंग वॉक पर जाना छोड़ दिया आप कब बंद करेंगे सुबह की सैर
CJI Chandrachud News: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को कहा कि वह अब वायु प्रदूषण की वजह से मॉर्निंग वॉक पर नहीं जा रहे हैं. उन्होंने आम दिल्लीवालों से भी ऐसा ही करने की सलाह दी है.
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा अब बिगड़ती जा रही है. अभी दिवाली आई नहीं कि दिल्ली-एनसीआर की हवा में जहर घुल गया है. वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. डॉक्टर्स लोगों को मॉर्निंग वॉक पर जाने से मना कर रहे हैं. अब तो भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने भी मॉर्निंग वॉक पर जाना छोड़ दिया है. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण उन्होंने सुबह की सैर पर जाना बंद कर दिया है.
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण उन्हें अपनी सेहत का भी ध्यान रखना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण उन्होंने सुबह की सैर पर जाना बंद कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘मैंने आज से मॉर्निंग वॉक पर जाना बंद कर दिया है. मैं आमतौर पर सुबह 4 बजे से 4.15 बजे के बीच वॉक के लिए जाता हूं.’
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने आगे कहा कि उनके डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी है कि वे सुबह के समय बाहर जाने से बचें. डॉक्टर का कहना है कि उनके लिए बेहतर होगा कि वे घर के अंदर रहें और सांस की बीमारियों से बचें. दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है. अभी बहुत खराब स्थिती है. इसकी वजह से सांस की बीमारियों के बढ़ते खतरे पर चिंता जताई जा रही है. बुधवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा प्रदूषण रोधी योजना GRAP के दूसरे चरण को लागू करने के बावजूद, दिल्ली में देश की सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई.
देश के 50वें सीजेआई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को मान्यता देने के लिए कानून की डिग्री होने की अनिवार्य शर्त को खत्म करने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अब अपने वाहन सुप्रीम कोर्ट परिसर में खड़ा करने की सुविधा मिलेगी. उन्होंने रिकॉर्ड और न्यायिक प्रक्रियाओं के डिजिटलीकरण और शीर्ष अदालत के फैसलों का अनुवाद विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में करने में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की शुरूआत के बारे में भी बात की.
सीजेआई ने कहा कि जिला अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीश निर्णयों के एआई के जरिये अनुवादों में सुधार में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण से न्यायाधीशों को अपने आईपैड पर और यहां तक कि उड़ानों में भी केस फाइल पढ़ने में मदद मिली है. रिटायरमेंट के बाद की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर, सीजेआई ने कहा कि वह पहले कुछ दिन आराम करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण रोधी आवश्यक उपायों का पालन न करने पर केंद्र और पंजाब और हरियाणा सरकारों को फटकार लगाई थी. जस्टिस अभय एस ओका, जस्टिस ए अमानुल्लाह और न्यायमूर्ति एजी मसीह की पीठ ने पराली जलाने पर रोक लगाने के पंजाब और हरियाणा सरकारों के प्रयासों को “दिखावा” करार देते हुए खारिज कर दिया. अक्सर सैटेलाइट तस्वीरों में दिखाई देने वाला इन दोनों राज्यों से निकलने वाला जहरीला धुआं हर सर्दियों में राष्ट्रीय राजधानी को अपनी चपेट में ले लेता है.
Tags: Delhi air pollution, DY Chandrachud, Justice DY ChandrachudFIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 07:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed