चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीट कर हत्‍या फौज में जाने की तैयारी कर रहा था मृतक

Mob Lynching in Madhepura: मधेपुरा में मॉब लिंचिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. फौज में जाने की तैयारी करने वाले एक युवक को चोरी के आरोप में पीट-पीट कर मार डाला गया. बेटे को बचाने पहुंचे पिता की भी बुरी तरह से प‍िटाई की गई.

चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीट कर हत्‍या फौज में जाने की तैयारी कर रहा था मृतक
मधेपुरा. बिहार के मधेपुरा जिले में मॉब लिंचिंग की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. चोरी के आरोप में एक युवक को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला. सरेआम हत्‍या की वारदात सामने आने के बाद आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई. बताया जाता है कि बेटे को बचाने मौके पर पहुंचे पिता के साथ भी लोगों ने बर्बर वर्ताव किया और उनके साथ भी मारपीट की. इस घटना में मृतक के पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत पुरैनी थाना क्षेत्र के अंभो बासा गांव में अहले सुबह चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. युवक को बचाने गए उनके पिता को भी जमकर पीटा गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान अंभो बासा गांव के वार्ड-10 निवासी शांतनु शर्मा के रूप में की गई है. शांतनु इससे पूर्व आर्म्स एक्ट में जेल भी जा चुके थे. घरवालों के खिलाफ प्रेमी जोड़े ने की शादी, लड़की के परिजनों ने प्रेमी को पीट-पीट कर मार डाला  मृतक के चाचा शत्रुघ्न शर्मा ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह लगभग 4 बजे उन्‍हें किसी ने खबर दी कि गांव से दो-तीन किलोमीटर दूर उनके भतीजे को जमकर पीटा जा रहा है. शांतनु को पकड़ कर भी रखा गया था. सूचना के बाद जब वह स्थल पर गए तो उन्होंने कुछ लोगों को शांतनु को पीटते हुए देखा. इसके बाद वह वहां से अपने घर चले आए और युवक के पिता को जानकारी दी. शांतनु के पिता घटनास्थल पर गए तो उनके साथ भी मारपीट की गई. इसके बाद पुलिस वहां पर पहुंची और भीड़ को हटाया गया. मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक फौज में बहाली के लिए दौड़ की तैयारी कर रहा था. मारपीट करने वाले पक्ष के लोगों का कहना था कि शांतनु अपने कुछ अन्य साथियों के साथ चोरी करने के लिए गया हुआ था. वहां लोगों ने शांतनु को पकड़ लिया. इसके बाद वहां जमा हुई सैकड़ों की भीड़ में से कुछ लोगों ने उसे जमकर पीटना शुरू कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई. घटना से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि, स्थिति नियंत्रण में है. स्‍थानीय पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Crime News, Madhepura newsFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 10:00 IST