रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. पहाड़ों में सबसे ज्यादा अब नशे का कारोबार फैलता जा रहा है. देखा जाए तो युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आती जा रही है. वहीं, सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी स्मैक की चपेट में हैं. इसको लेकर कई लोग जागरूकता रैली या फिर अन्य कार्यक्रम करा रहे हैं.
अल्मोड़ा में भी नशे के खिलाफ साइकिल रैली निकाली गई. यह साइकिल रैली अल्मोड़ा से कौसानी और कौसानी से अल्मोड़ा तक निकाली गई. इस साइकिल रैली को चौघानपाटा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. अल्मोड़ा से कौसानी 50 किलोमीटर की दूरी पर है. साइकिल रैली में अल्मोड़ा के युवा छात्र-छात्राओं ने साइकिल रैली में प्रतिभाग किया. इसके साथ लोगों को नशा ना करें और नशे को रोकने की अपील की.
आयोजक थ्रीश कपूर ने बताया कि साइकिल रैली का आयोजन कराने का मकसद यही है पहाड़ों और अल्मोड़ा में बढ़ रहे नशे को कैसे रोका जाए.युवा पीढ़ी इस जाल से कैसे निकल पाए इसको लेकर उन्होंने अल्मोड़ा से कौसानी और कौसानी से अल्मोड़ा तक साइकिल रैली को निकाली है जिसमें 21 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया है. जगह जगह पर लोगों को जागरूक किया जाएगा और उन्हें नशे ना करने की सलाह दी जाएगी.
इधर युवा रुचि कुटौला ने बताया कि पहाड़ों में लगातार नशा फैल रहा है वह और उनके साथी इस साइकिल रैली में हिस्सा ले रहे हैं. लोगों को जागरूक किया जाएगा कि नशा ना करें और नशे से दूर रहे हैं. युवा नशे को छोड़कर साइकिल और एडवेंचर या अन्य चीजें करें इसके लिए वह साइकिल रैली से लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Almora NewsFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 09:46 IST