चोरी करने गए थे या फंसने वो 7 घटनाएं जब पुलिस को ही लगानी पड़ी किस्मत के मारे चोरों की नैया पार!
राजस्थान के कोटा में एग्जॉस्ट फैन के छेद से घर में घुसकर चोरी करने की कोशिश कर रहा युवक फंस गया और बाद में उसे पकड़ लिया गया. यह कोई पहला मामला नहीं है. भारत सहित दुनिया भर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. चलिए हम आपको उन्हीं सी रूबरू कराते हैं.