दिल्‍ली के अलावा कहां-कहां के स्‍कूल बंद जानें नोएडा गाजियाबाद का हाल

Delhi NCR School Closed: एयर पॉल्‍यूशन के कारण दिल्‍ली समेत हरियाणा में स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है. कई जगहों पर ऑनलाइन क्‍लासेज के जरिए पढ़ाई कराने की बात कही गई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि दिल्‍ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद के स्‍कूलों का क्‍या हाल है. क्‍या यहां के स्‍कूल भी बंद रहेंगे?

दिल्‍ली के अलावा कहां-कहां के स्‍कूल बंद जानें नोएडा गाजियाबाद का हाल
Delhi NCR School Closed: सबसे पहले बात दिल्‍ली की। आपको बता दें कि दिल्‍ली सरकार ने रविवार को एयर पॉल्‍यूशन के कारण सभी स्‍कूलों के बंद होने की घोषणा की. दिल्‍ली सरकार ने स्‍पष्‍ट किया कि 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को छोड़कर अन्‍य किसी भी क्‍लास की पढ़ाई स्‍कूलों में नहीं होगी. इन सभी की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाएगी. इस बारे में दिल्‍ली की सीएम आतिशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी. इस पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा, “कल से यानी सोमवार से जीआरपी चार लागू होने के साथ ही कक्षा 10 और 12वीं के छात्रों को छोड़कर सभी छात्रों के लिए प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित रहेंगी. सभी स्कूल अगले आदेश तक ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे.” हरियाणा में भी चलेंगी ऑनलाइन क्‍लासेज हरियाणा सरकार ने भी बढ़ते पॉल्‍यूशन के कारण इस संबंध में शनिवार को ही आदेश जारी कर दिया था. शासन की ओर से सभी उपायुक्‍तों को अपने-अपने जिलों में प्रदूषण के स्‍तर का आंकलन करने और स्‍कूलों में कक्षा पांच तक की क्‍लासेज अस्‍थायी रूप से बंद करने के लिए अधिकृत किया गया था. राज्‍य सरकार के जनसंपर्क विभाग की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई थी, जिसमें यह कहा गया था कि स्‍कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला उपायुक्‍तों को इस संबंध में लेटर लिखा गया है. उन्‍हें बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कक्षा 5 तक के स्‍कूलों को अस्‍थायी रूप से बंद करने का अधिकार दिया गया है. इसका असर भी दिखने लगा. सोनीपत के जिला उपायुक्‍त डॉ. मनोज कुमार ने जिले में खराब वायु गुणवत्ता के चलते सोमवार को पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टी करने के आदेश जारी किए. उन्होंने कहा कि यह आदेश खराब वायु गुणवत्ता के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. फरीदाबाद और गुरुग्राम के स्‍कूलों को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है. यहां स्‍कूल बंद रहेंगे या खुलेंगे, इसका निर्णय स्‍थानीय प्रशासन को करना है. इस संबंध में आप अपने स्‍कूल से संपर्क कर सकते हैं. Miss Universe Quiz: मिस यूनिवर्स से मिस वर्ल्ड बनने वालों से पूछे जाते हैं कैसे-कैसे सवाल? आप भी जान लीजिए नोएडा और गाजियाबाद का क्‍या हाल? दिल्‍ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में वायु प्रदूषण की स्‍थिति बेहतर नहीं है, लेकिन अभी तक यहां स्‍थानीय प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. अभिभावक व बच्‍चे इस बारे में अपने स्‍कूल से संपर्क कर सकते हैं. फिलहाल स्‍कूलों के बंद करने या ऑनलाइन क्‍लासेज को लेकर कोई आदेश या निर्देश नहीं जारी किए गए हैं. Success Story: मजदूर के डॉक्टर बनने की कहानी, रोजाना ढोता था 200 से 400 ईंटें Tags: Delhi news, Delhi School, Government School, Noida news, School closedFIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 08:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed