15 सेकंड नहीं 1 घंटा ले लो और बताओ कहां आना है नवनीत की चुनौती पर बोले ओवैसी
15 सेकंड नहीं 1 घंटा ले लो और बताओ कहां आना है नवनीत की चुनौती पर बोले ओवैसी
भारतीय जनता पार्टी की फायरब्रांड नेता नवनीत राणा ने एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को चुनौती देकर सियासी पारा बढ़ा दिया है. अब अकबरुद्दीन ओवैसी के बड़े भाई और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा पर पलटवार किया है.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की फायरब्रांड नेता नवनीत राणा ने एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को चुनौती देकर सियासी पारा बढ़ा दिया है. अब अकबरुद्दीन ओवैसी के बड़े भाई और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा पर पलटवार किया है और चुनौती दी है कि वह चाहें तो 15 सेकंड के बदले एक घंटा ले लें और बताएं कि वह क्या कर सकती हैं. दरअसल, अकबरदुद्दीन ओवैसी के सालों पुराने बयान पर बीजेपी नेता नवनीत राणा ने कहा था, ‘मैं कहती हूं कि सिर्फ 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा ली गई तो छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) तुम कहां से आए और कहां गए इसका पता भी नहीं चलेगा.’ नवनीत राणा ने हैदराबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया.
अब असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा को चैंलेज किया है. नवनीत राणा की चुनौती पर प्रतिक्रिया देते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को उनसे 15 सेकंड के बजाय एक घंटे का समय लेने और दिखाने के लिए कहा कि वह क्या कर सकती हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, ‘मैं कहता हूं कि उन्हें 15 सेकेंड दे दीजिए. क्या करेंगे आप? एकलाख जैसा हाल करेंगे या जैसा मुख्तार के साथ किया… हम भी देखना चाह रहे हैं कि आपमें थोड़ी भी इंसानियत बची है या नहीं. कौन डरा हुआ है? हम तैयार हैं. अगर कोई इसके लिए खुली अपील कर रहा है तो करे. पीएम आपका है, आरएसएस आपका है, सब कुछ आपका है. इसे करिए, आपको कौन रोक रहा है? हमें बता दीजिए कि हमें कहां आना है, हम आ जाते हैं.’
’15 सेकेंड के लिए पुलिस हटी तो छोटे तुम कहां से आए…कहां गए, पता नहीं चलेगा’, नवनीत राणा ने किसको किया चैलेंज
नवनीत राणा ने क्या कहा था
दरअसल, हैदराबाद में भाजपा कैंडिडेट माधवी लता के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए नवनीत राणा ने कहा था, ‘छोटा बोलता है कि 15 मिनट पुलिस को हटा दो हम दिखाएंगे. मैं बोलती हूं कि छोटे तुम 15 मिनट बोल रहे हो, हम बोल रहे हैं कि 15 सेकंड अगर पुलिस हटी तो छोटे तुम कहां से आए और कहां गए पता भी नहीं चलेगा.’ नवनीत राणा ने अपने इस बयान का वीडियो अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने दोनों ओवैसी भाइयों को भी टैग किया है. बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने साल 2013 में बयान दिया था और कहा था कि यदि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा लिया जाए तो हम बता देंगे.
पिछले सप्ताह भी बढ़ाया था सियासी पारा
बता दें कि पिछले हफ्ते नवनीत राणा ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि जो लोग ‘जय श्री राम’ नहीं कहना चाहते वे पाकिस्तान जा सकते हैं. महाराष्ट्र के अमरावती से निवर्तमान निर्दलीय सांसद राणा ने कथित तौर पर रविवार को गुजरात में बोलते हुए यह टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, ‘जो लोग जय श्री राम नहीं कहना चाहते वे पाकिस्तान जा सकते हैं. ये हिंदुस्तान है. यदि आप हिंदुस्तान में रहना चाहते हैं, तो आपको जय श्री राम कहना होगा.’ 2014 में नवनीत राणे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह चुनाव हार गईं। 2019 में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इस बार वह बीजेपी की टिकट पर अमरावती सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
Tags: Asaduddin owaisi, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Navneet RanaFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 13:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed