ऊना. बॉलीवुड के प्रसिद्ध सुपरस्टार गोविंदा गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के प्रसिद्ध माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचकर मां के चरणों में नतमस्तक हुए. उन्होंने जहां विधिवत माता की पूजा-अर्चना की वही पावन पिंडी के दर्शन करने के साथ-साथ मंदिर परिसर का भी अवलोकन किया.
मंदिर में पुजारियों ने सुपरस्टार गोविंदा से माता की विधिवत पूजा-अर्चना करवाई. उधर, गोविंदा के माता चिंतपूर्णी पहुंचने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक मंदिर परिसर आ पहुंचे. एक्टर गोविंदा ने कहा कि कुछ समय पहले एक दुर्घटना में उन्हें गोली लग गई थी और इसके चलते घायल हो गए. हालांकि, माता रानी की कृपा से वह उस चोट से ऊबर पाए हैं और इसके लिए वह माता का आभार व्यक्त करने के लिए मां के दरबार नतमस्तक होने पहुंचे हैं. गोविंदा ने माता के दरबार में सर्वत्र कल्याण की भी कामना की. चिंतपूर्णी मंदिर में गोविंदा.
माता रानी के दर्शन के बाद गोविंदा ने कहा कि मां की कृपा मेरे पुरे परिवार पर बनी रही. हाल ही में बड़े कष्ट से गुजरा था. काबिले गौर है कि कुछ समय पहले एक दुर्घटना के समय गोविंदा के पैर में गोली लग गई थी और सुबह-सुबह यह हादसा हुआ था. उस हादसे से उबरने के तुरंत बाद फिल्म स्टार गोविंदा माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचकर मां के चरणों में नतमस्तक हुए हैं. उन्होंने इस हादसे के दौरान बाल बाल बची जान के लिए माता का आभार भी व्यक्त किया. गौरतलब है कि गोविंदा इससे पहले भी कई बार चिंतपूर्णी मंदिर और बगलामुखी मंदिर में आते रहते हैं.
Tags: GovindaFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 09:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed