मुजफ्फरनगर पुलिस की दरियादिली ड्यूटी के साथ निभा रहे मानवता का फर्ज
मुजफ्फरनगर पुलिस की दरियादिली ड्यूटी के साथ निभा रहे मानवता का फर्ज
क्षेत्र के लोगों ने कहा कि भीषण गर्मी में पुलिस हमारे लिए कड़ाके की धूप में सड़क पर निकलकर आई है और हमारे लिए ठंडा पानी और ठंडी फ्रूटी का इंतजाम किया, इसलिए हम लोग बुढाना पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं.
मुजफ्फरनगर. प्रकृति द्वारा मिला जल मानवता को एक अनमोल उपहार है. तभी तो कहा गया है कि प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ी मानवता है. ऐसे ही मानवता भरे काम को अंजाम दे रहे हैं बुढाना थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा और उनके अधीनस्थ कस्बा चौकी प्रभारी जयवीर सिंह. दोनों अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर लोगों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए ठंडा पानी और फ्रूटी पिला रहे हैं. बुढाना पुलिस के इस मानवीय चेहरे को देख लोग पुलिस की सराहना करते नजर आए.
भीषण गर्मी से जनता को बचाने के लिए बुढाना पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को लेकर लोग उनका धन्यवाद करते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्षेत्र के लोगों ने कहा कि भीषण गर्मी में पुलिस हमारे लिए कड़ाके की धूप में सड़क पर निकलकर आई है और हमारे लिए ठंडा पानी और ठंडी फ्रूटी का इंतजाम किया, इसलिए हम लोग बुढाना पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं.
भीषण गर्मी से राहत दिलाने की कोशिश
बुढाना थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने कहा कि गर्मी अपने चरम पर है. भीषण गर्मी से लोगों को राहत दिलाने की यह उनकी एक छोटी सी कोशिश है. गर्मी को देखते हुए पुलिस टीम की ओर से राहगीरों के लिए ठंडे पानी और फ्रूटी की व्यवस्था की गई.
दिन में घरों से बाहर न निकलने की अपील
बताते चलें कि पुलिस लोगों से लगातार अपील कर रही है कि अगर जरूरत पड़े, तो ही अपने घरों से बाहर निकलें वरना दिन के समय घरों से बाहर न निकलें. घरों से बाहर निकलते समय गमछा ओढ़कर निकलें, जिससे आप लू लपट की चपेट में आने से बच सकते हैं. अगर लू लपट की चपेट में आ गए हैं, तो अपना इलाज तत्काल अस्पताल में पहुंचकर कराएं.
Tags: Heat Wave, Local18, Muzaffarnagar news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 10:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed