एक बार खा लिया ये पेड़ा तो दूसरी मिठाई को नहीं लगाएंगे हाथ मक्खन जैसा मुलायम

बागी धरती पर मिलने वाली हर चीज ही खास है. अपने तेवर से देश दुनिया में मशहूर यह जिला खानपान के मायने में भी किसी से कम नहीं है. हम बात कर रहे हैं उस देसी मिठाई की जिसके स्वाद का दीवाना सालों से लोग हैं. जी हां बलिया रेलवे स्टेशन से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी पर स्थित इस चट्टी का पेड़ा लगभग 50 साल से लोगों को आकर्षित कर रहा है.

एक बार खा लिया ये पेड़ा तो दूसरी मिठाई को नहीं लगाएंगे हाथ मक्खन जैसा मुलायम