7वीं क्लास के दबंग ने स्कूल में मचाया कोहराम 13 साल का मासूम ICU में भर्ती
7वीं क्लास के दबंग ने स्कूल में मचाया कोहराम 13 साल का मासूम ICU में भर्ती
बेंगलुरु में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. सातवीं क्लास के एक दबंग छात्र ने 6ठे क्लास के जूनियर छात्र के बेरहमी से पीटा. छात्र की हालत इतनी खराब हो गई कि उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ गया.
बेंगलुरू: बेंगलुरू के कनकपुरा के एक प्राइवेट स्कूल से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. गुरुवार को स्कूल के 6ठी कक्षा के छात्र को स्कूल के परिसर में 7वीं के एक छात्र ने बड़ी बेरहमी से पीटा. जिसके बाद हमले में उसकी हालत इतनी खराब हो गई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया. बच्चा फिलहाल इमरजेंसी के आईसीयू वार्ड में भर्ती है.
इधर, माता-पिता को स्कूल प्रबंधन से देर से खबर मिलने पर आश्चर्य व्यक्त किया है. बच्चे के माता-पिता छात्रों के प्रति स्कूल के रवैये पर सवाल खड़ा किया है. माता-पिता ने अपना दर्द शेयर करते हुए कहा कि हम कल (गुरुवार) स्कूल परिसर में स्कूल-डे प्रैक्टिस के दौरान हुई सबसे चौंकाने वाली घटना काफी दर्दनाक है. हमारे बेटे पर बेरहमी से हमला किया गया, उसके चेहरे और पेट पर कई बार हिंसक तरीके से मारा गया. एक छात्र ने उसके गुप्तांगों पर लात भी मारी.
माता पिता ने विस्तार से घटना की जानकारी दी
माता पिता ने बाताया, ‘यह लड़का (आरोपी कक्षा 7 का छात्र) मनमाने रूप से बच्चों को चुनकर पीटता है, गाली देता है या बिना किसी कारण के उन्हें धमकाता है. मेरे बेटे को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि वह वर्तमान में आईसीयू में भर्ती है. वह असहनीय दर्द से पीड़ित है. इतना ही नहीं, स्कूल में उसे कोई प्राथमिक उपचार नहीं दिया गया, दर्द में उसे कोई सांत्वना नहीं दी गई.
बेटे के स्कूल में अकेले छोड़ दिया
माता-पिता ने आगे कहा सबसे बुरी बात यह है कि उसे रिसेप्शन तक अकेले जाने के लिए कहा गया. वहां पर उसे अकेला छोड़ दिया गया. समन्वयक और स्कूल के अधिकारी बहुत बदतमीज थे. उन्होंने हमारे आने तक हमारे बेटे अस्पताल में भर्ती कराने का करने की जहमत नहीं उठाई. स्कूल ने जिस तरह से इस मामले को संभाला, उससे हम हैरान रह गए. लेकिन, यह सिर्फ हमारी समस्या नहीं है. मैंने बहुत से अभिभावकों को लड़कों के एक ग्रुप के शिकायत करते सुना है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती…”
व्हाट्सएप ग्रुप से बात आई बाहर
व्हाट्सएप ग्रुप में कई अभिभावकों इस मुद्दे पर चर्चा करने लगे. तब स्कूल के अधिकारियों की असलियत सामने आई. स्कूल प्रशासन ने बताया कि हमने बच्चों की सुरक्षा सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाया. हम समझते हैं कि इस घटना ने अभिभावकों के बीच चिंता कर सकती है. लेकिन आधे-अधूरे बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने से स्कूल में तनाव बढ़ सकता है. गलतफहमी में अनावश्यक तनाव के लिए स्कूल को जिम्मेदार ठहराया गया है. इस घटना के संबंध में अभी तक कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई है.
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 14:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed