Danilimda Election Result: थोड़ी देर में मतगणना क्या जीत की हैट्रिक लगाएगी कांग्रेस या आप करेगी बोल्ड!

Danilimda Election Result: अहमदाबाद जिले की दाण‍िल‍िमडा (एससी) विधानसभा सीट पर मतों की गिनती कुछ ही देर में शुरू हो रही है. इस सीट पर दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे. दाण‍िल‍िमडा सुरक्षित सीट पर 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां 10 साल से कांग्रेस (Congress) का कब्जा है.

Danilimda Election Result: थोड़ी देर में मतगणना क्या जीत की हैट्रिक लगाएगी कांग्रेस या आप करेगी बोल्ड!
Danilimda Assembly Election Result 2022 Update-अहमदाबाद वेस्ट संसदीय क्षेत्र की दाण‍िल‍िमडा (सुरक्षित) विधानसभा सीट (Danilimda Assembly Seat) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस सीट पर प‍िछले एक दशक से कांग्रेस पार्टी का कब्जा है. दाण‍िल‍िमडा विधानसभा पर 12 प्रत्याशी चुनाव लड़े हैं. इनमें कांग्रेस ने लगातार दो बार चुनाव जीतते आ रहे शैलेष मनुभाई परमार (Shailesh Manubhai Parmar) पर एक बार फिर भरोसा किया है. भाजपा ने नरेशभाई शंकरभाई व्यास ‘सतीष व्यास’ (Nareshbhai Shankarbhai Vyas ‘Satish Vyas’), आम आदमी पार्टी ने कापडीया दिनेशभाई सोमाभाई (Kapadiya Dineshbhai Somabhai) को मैदान में उतारा है. गुजरात में अभी तक चुनावी मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में होता रहा है. इस बार आम आदमी पार्टी भी जोर शोर से चुनाव लड़ रही है और इस कारण कई सीटों पर त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला भी हो गया है. कुछ सीटों पर ओवैसी की एमआईएमआईएम ने भी मुस्लिम वोटरों को प्रभाव में लिया है. 2017 में जीती थी कांग्रेस साल 2017 में इस सीट पर कांग्रेस के परमार शैलेश मनहरभाई ने भाजपा के वाघेला जीतेन्द्र उमाकांत (जीतुभाई वाघेला) को 32,510 मतों से श‍िकस्‍त देकर दूसरी बार कब्जा क‍िया था. साल 2017 में कांग्रेस के परमार शैलेष मनहरभाई को 90,691 वोट मिले थे, जबक‍ि भाजपा के वाघेला जीतेन्द्र उमाकांत (जीतुभाई वाघेला) को दूसरे स्थान पर 58,181 मत प्राप्‍त हुए थे. दोनों के बीच 32,510 मतों का अंतराल रहा था. 2012 में भी जीती कांग्रेस 2012 के चुनाव में भी कांग्रेस को यहां जीत मिली थी. कांग्रेस के शैलेश मानुभाई परमार ने भाजपा के गिरीश परमार को 14,301 मतों से हराया था. कांग्रेस के शैलेश को 73,573 वोट पड़े थे जबक‍ि भाजपा के परमार को स‍िर्फ 59,272 मत प्राप्‍त हुए थे. दाण‍िल‍िमडा सीट पर वोटरों की संख्‍या 2.66 लाख अहमदाबाद जिले की दाण‍िल‍िमडा (एससी) विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 2,66,586 है. इनमें से 1,38,467 पुरुष मतदाता और 1,28,106 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर 13 ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ahmedabad News, Assembly elections, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:30 IST