केरल: पालतू कुत्ते खाना देने में हुई देरी गुस्साए युवक ने चचेरे भाई की पीट-पीटकर मार डाला
केरल: पालतू कुत्ते खाना देने में हुई देरी गुस्साए युवक ने चचेरे भाई की पीट-पीटकर मार डाला
Kerala Crime News: केरल के पलक्कड़ में पालतू कुत्ते को खाना खिलाने में देरी क्या हुई एक व्यक्ति ने अपने ही चचेरे भाई की हत्या कर दी. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय हकीम को 21 साल के चचेरे भाई अरशद की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
हाइलाइट्सशुरुआती जांच में पता चला कि हकीम अक्सर अरशद के साथ मारपीट करता रहता थाअरशद के शरीर पर मिले चोटों के कई निशान
पलक्कड़ (केरल). केरल के पलक्कड़ में पालतू कुत्ते को खाना खिलाने में देरी क्या हुई एक व्यक्ति ने अपने ही चचेरे भाई की हत्या कर दी. कुत्ते के खाने में देरी पर वह इतना क्रोधित हुआ कि उसने अपने चचेरे भाई की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय हकीम को 21 साल के चचेरे भाई अरशद की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक कुत्ते को खाना देर से खिलाने पर दोनों भाइयों में विवाद हुआ. इसी में चचेरे भाई अरशद पर हमला कर दिया. उसे अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा है कि अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी हमें दी. अरशद को मृत अवस्था लाया गया था. आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
हकीम अक्सर करता था चचेरे भाई अरशद की पिटाई
शुरुआती जांच में पता चला कि हकीम अक्सर अरशद के साथ मारपीट करता रहता था. पुलिस ने कहा, ‘हकीम का यहां कारोबार था और उसके साथ अरशद भी काम करता था. दोनों साथ रह रहे थे. हमें लगता है कि वह पहले भी अरशद के साथ मारपीट करता था, हालांकि इस बार यह काफी घातक हो गया.’
अरशद के शरीर पर मिले चोटों के कई निशान
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हकीम ने अपने कुत्ते को देर से खाना खिलाने पर अपने चचेरे भाई अरशद को कुत्ते की बेल्ट तथा लाठी से पीटा. उन्होंने कहा कि अरशद के शरीर पर चोट के कई निशान थे, लेकिन आरोपी ने शुरू में अस्पताल के अधिकारियों को बताया कि उसका चचेरा भाई घर की छत से गिर गया. अस्पताल ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Kerala Crime News, Kerala News, Murder caseFIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 19:36 IST