हिन्‍दी में कंपनी ने भेजा Msg तो कस्‍टमर का ठनका दिमाग दी FIR कराने की धमकी

Bengaluru News: बेंगलुरु को देश में साइबर सिटी के नाम से भी जाना जाता है. यही वजह है कि बीते दो दशकों में देश के अन्‍य हिस्‍सों से युवा बड़ी संख्‍या में नौकरी करने के लिए इस शहर में पहुंच चुके हैं. स्‍थानीय लोगों में हिन्‍दी के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है.

हिन्‍दी में कंपनी ने भेजा Msg तो कस्‍टमर का ठनका दिमाग दी FIR कराने की धमकी
हाइलाइट्स बेंगलुरु के शख्‍स ने कंपनी पर धमकी देने का आरोप लगाया. कंपनी ने कहा कि वो केवल हिन्‍दी और अंग्रेजी भाषा समझते हैं. कंपनी पर पुलिस कंप्‍लेंट करने की शिकायत युवक ने की. नई दिल्‍ली. बेंगलुरु में एक स्‍थानीय युवक ने मशहूर ऑनलाइन सामाना मंगाने वाली साइट ब्लिंकिट से कुछ ऑर्डर किया. सामना मिलने के बाद कंपनी की तरफ से एक मैसेज आया. यह मैसेज हिन्‍दी में था, जिसे देखकर युवक इतना भड़क गया कि उसने हिन्‍दी को एलियन लैंगवेज करार दिया. साथ ही उसने कंपनी पर धमकी देने का भी आरोप लगा डाला दिया. इस संबंध में युवक ने पुलिस कंप्‍लेंट करने की चेतावनी तक दी. दरअसल, कंपनी की तरफ से अंग्रेजी में हिन्‍दी के शब्‍दों का इस्‍तेमाल करते हुए लिखा गया था,  ‘सुनो जी! ये ऑर्डर 12 मिनट में डिलीवर हो गया.’ युवक इस बात से नाराज था कि कंपनी की तरफ से ये मैसेज कन्‍नड़ भाषा में क्‍यों नहीं भेजा गया. बेंगलुरु एक आईटी सिटी है, जिसके चलते बीते दो दशकों में देश के अन्‍य हिस्‍सों से युवा बड़ी संख्‍या में नौकरी करने के लिए शहर में पहुंच चुके हैं. अब वहां हिन्‍दी भाषा का प्रयोग काफी आम है. यही वजह है कि स्‍थानीय लोगों में इसे लेकर काफी नाराजगी भी है. एक्स पर एक पोस्ट में घटना का विवरण देते हुए इस युवक ने लिखा, ‘ब्लिंकिट ने मुझे नुकसान पहुंचाने वाला मैसेज भेजा. और यह कामना की कि मेरे साथ ‘गया’ हो जाए, कन्‍नड़ में जिसका मतलब जख्‍म होता है. मैंने उन्‍हें साफ कर दिया है कि अगर एक और धमकी देने वाला मैसेज मुझे भेजा गया तो मैं उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दूंगा. इसके बाद ही ये मुझे नॉनसेंस एलियन लैंग्‍वेज में संदेश भेजना बंद करेंगे. यही तरीका है इनसे डील करने का.’ युवक की तरफ से जो बातचीत के स्‍क्रीनशॉट शेयर किए गए. उसमें कंपनी की तरफ से लिखा गया, ‘सर, ये धमकी भरे मैसेज नहीं हैं.’ कंपनी की तरफ से एक अन्‍य जवाब में लिखा गया, ’हम माफी चाहते हैं सर लेकिन हम केवल अंग्रेजी और हिन्‍दी में ही बात कर सकते हैं.’ Tags: Bangalore news, Bengaluru News, Bengaluru policeFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 19:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed