150 साल पुराने स्‍कूल पर योगी सरकार के अफसरों का चला चाबुक लगा डाली सील

Titus School Moradabad Sealed : प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ इलाके के लोग विरोध पर उतर आए. ईसाई समुदाय के लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में स्कूल पर ताला लगाया गया.

150 साल पुराने स्‍कूल पर योगी सरकार के अफसरों का चला चाबुक लगा डाली सील
मुरादाबाद: मंगलवार सुबह मुरादाबाद में 150 साल पुराने टाइट्स स्कूल पर जिला प्रशासन द्वारा ताला लगाए जाने के बाद से हड़कंप मच गया. नगर निगम के साथ मिलकर जिला प्रशासन ने 150 साल पहले अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षण संस्थान को दी गई जमीन खाली करने का आदेश दिया है. स्कूल और उसके आसपास रहने वाले परिवारों को भी दो माह में ज़मीन खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ इलाके के लोग विरोध पर उतर आए. ईसाई समुदाय के लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में स्कूल पर ताला लगाया गया. इस हंगामे की खबर लगते ही समाजवादी पार्टी की सांसद रूचिवीरा भी मौके पर पहुंच गईं. उन्होंने यहां लोगों की बात सुनी. सांसद ने सिलसिलेवार ढंग से लोगों की बातें सुनीं, जिसमें उन्‍होंने बताया कि यह स्‍कूल बहुत पुराना है. कई उम्रदराज लोगों का कहना है कि वह भी इस स्‍कूल में पढ़े हैं. दरअसल, टाइट्स स्कूल, मुरादाबाद के कोतवाली सिविल लाइंस इलाके में रिजर्व पुलिस लाइन के सामने स्थित है. 150 साल पहले यह ज़मीन नगर निगम ने अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षण संस्थान को लीज पर दी थी. उस समय से यह स्कूल वहां संचालित हो रहा है. स्थानीय लोगों और स्कूल के प्रबंधन ने ज़िला प्रशासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. इस घटना से इलाके में संबंधित समुदाय के लोगों में गुस्‍से का माहौल है. पहली से दसवीं क्‍लास तक का यह स्‍कूल था. Tags: Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 19:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed