अनंत सिंह के ‘कमबैक’ पर नीतीश की पार्टी में कैसा घमासान JDU की रणनीति पर सवाल

Anant Singh News : मोकामा विधानसभा क्षेत्र में सियासी माहौल गर्म हो गया है. एक ओर पूर्व विधायक अनंत सिंह जेल से बाहर आने के बाद चुनावी मैदान में वापसी का ऐलान कर चुके हैं और पोस्टरों के जरिये संदेश दे रहे है, वहीं आगामी 15 सितंबर को एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है, जहां उनके सक्रिय होने से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे इस बार भी मोकामा से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन, इसी बीच जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने अनंत सिंह की दावेदारी पर सवाल उठा दिए हैं जिससे पार्टी में खलबली मची हुई है.

अनंत सिंह के ‘कमबैक’ पर नीतीश की पार्टी में कैसा घमासान JDU की रणनीति पर सवाल