एक आइडिया और बदल गई जिंदगी अब छप्परफाड़ कमाई बेरोजगारी को मात दे बने रोल मॉडल
एक आइडिया और बदल गई जिंदगी अब छप्परफाड़ कमाई बेरोजगारी को मात दे बने रोल मॉडल
कभी मछली पालन का व्यवसाय सिर्फ मछुआरों तक सीमित माना जाता था, लेकिन आधुनिक तकनीकों और सरकारी योजनाओं ने इसे एक मुनाफेदार बिजनेस में बदल दिया है. अब किसान भी इसे अपनाकर अच्छी आमदनी कर रहे हैं. मछली पालन में रुचि रखने वालों के लिए बिहार के बेगूसराय जिले के राकेश कुमार चौरसिया की कहानी मिसाल है. बखरी अनुमंडल के रहने वाले राकेश आज प्रदेश के रोल मॉडल किसान बन चुके हैं. उन्होंने बताया कि कोविड लॉकडाउन के दौरान नौकरी छूटने के बाद वह बेरोजगार हो गए थे. पड़ोसियों से मिले मछली पालन के सुझाव को अपनाकर उन्होंने मेहनत की और आज सफल उद्यमी बन गए हैं.