मस्क भी मानते हैं भारतीयों का लोहा H1-B वीजा पर कह दी ट्रंप को चुभने वाली बात
Elon Musk Podcast: एलन मस्क ने पॉडकास्ट में कहा कि अमेरिका को भारतीय प्रतिभा से बड़ा लाभ हुआ है. उन्होंने H-1B वीज़ा बंद करने का विरोध किया. मस्क ने कहा कि प्रतिभाशाली लोगों की कमी रहती है और अधिक प्रतिभा का स्वागत होना चाहिए.