PM Modi in Surat: क्या बिहार ने जातिवाद को नकारा PM मोदी ने बताया इस चुनाव ने किस मिजाज को दिखाया

PM Modi आज गुजरात दौरे पर हैं. जहां उन्होने बिहार की जनता को संबोधित किया. उन्होने कहा बिहार के लोगों की ताकत है और आज बिहार दुनियाभर में अपनी पहचान बना रहा है. बिहार का टैलेंट हर जगह नजर आता है और अब यह राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है. इस चुनाव में बिहार की माताओं, बहनों और युवाओं ने मिलकर एक मजबूत नींव रखी है, जो आने वाले दशकों की राजनीति को प्रभावित करेगी.

PM Modi in Surat: क्या बिहार ने जातिवाद को नकारा PM मोदी ने बताया इस चुनाव ने किस मिजाज को दिखाया