Ayodhya: रामनगरी में आकर्षण का केंद्र बना गोल्डन स्टैच्यू जानिए क्या है पूरी कहानी

अयोध्या में इन दिनों गोल्डन स्टैच्यू चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे देखकर लोग इसके साथ सेल्फी ले रहे हैं, लेकिन सबसे खास बात है स्टैच्यू के पीछे का दृढ़ संकल्प और कर्तव्यनिष्ठा. जो लोगों को यकीन दिला दे रही है कि जिसे आप देख रहे हैं वो कोई पुतला नहीं बल्कि, एक इंसान है

Ayodhya: रामनगरी में आकर्षण का केंद्र बना गोल्डन स्टैच्यू जानिए क्या है पूरी कहानी
सर्वेश श्रीवास्तव अयोध्या. देश और दुनिया में तमाम विधाएं हैं और उनके कलाकार तमाम प्रदर्शन करते हैं. इसमें से एक विधा स्टैच्यू की होती है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इन दिनों गोल्डन स्टैच्यू चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे देखकर लोग इसके साथ सेल्फी ले रहे हैं, लेकिन सबसे खास बात है स्टैच्यू के पीछे का दृढ़ संकल्प और कर्तव्यनिष्ठा. जो लोगों को यकीन दिला दे रही है कि जिसे आप देख रहे हैं वो कोई पुतला नहीं बल्कि, एक इंसान है. दरअसल इस तरह के स्टैच्यू मैन आपको बड़े-बड़े शहरों में ही देखने को मिलेंगे. लेकिन रामनगरी में भगवान राम के मंदिर निर्माण के साथ श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में हुनरबाजों के लिए भी अयोध्या आकर्षण का केंद्र है. ऐसे में गोल्डनमैन अपने जीविका के लिए रामनगरी की सड़कों पर पुतला बनकर रोजी-रोटी चला रहे हैं. मनोरंजन के साथ रोजगार का साधन न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए स्टैच्यूमैन अमित ने बताया कि पिछले चार से पांच महीनों से मैं यह काम कर रहा हूं. कोई हमें पुतला बोलता है, कोई स्टैच्यू बोलता है, तो कोई गोल्डमैन बोलता है. मेरी कला को देखकर लोगों को खुशी होती है. कुछ लोग आर्थिक मदद भी कर देते हैं. साथ ही अमित बताते हैं कि मैं मुंबई भी गया था, लेकिन वहां पहले से ही इस तरह के स्टैच्यूमैन थे. यही कारण है कि मैं रामनगरी अयोध्या आ गया. मैं यूपी के बलरामपुर जिले का रहने वाला हूं. वहीं, अयोध्या आए पर्यटक राजीव कुमार झा बताते हैं कि यह कला अपने देश को बहुत ही प्रेरित करती है. इस कला का हमलोगों को सम्मान करना चाहिए. ऐसे कलाकार बहुत कम रह गए हैं. जो अभी हैं हमलोगों के लिए बहुत खुशी की बात है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ayodhya News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 17:38 IST