सबूतों के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया पाकिस्तान पुंछ में गोलाबारी का वीडियो आया सामने

पुंछ में एक घर से CCTV फुटेज में पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी के सबूत मिले हैं. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में अकारण और उकसावे वाली गोलाबारी की, जिसमें मोर्टार और भारी तोपों का इस्तेमाल किया गया. इस हिंसक कार्रवाई में तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित कुल 16 निर्दोष नागरिकों की मृत्यु हुई है. भारतीय सेना ने इस अकारण गोलीबारी का उपयुक्त और संतुलित जवाब दिया है. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर हवाई हमले किए थे. बताया जा रहा है कि इन हमलों में करीब 100 आतंकवादियों की मौत हुई थी.

सबूतों के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया पाकिस्तान पुंछ में गोलाबारी का वीडियो आया सामने