25 साल से नए रडार के इंतजार में L-70 गन ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रक्रिया तेज

ARMY AIR DEFENCE: ऑपरेशन सिंदूर में आकाश तीर सिस्टम ने भारत की सरहद के अंदर घुसपैठ करने वाले हर एरियल टार्गेट को मॉनिटर किया, ट्रैक किया और उसकी जानकारी एयर डिफेंस बैटरी तक पहुंचाई. फिर शुरू हुआ एक-एक को चुन-चुन कर मार गिराने का काम. कुछ महीने पहले आकाश तीर प्रोजेक्ट के तहत आकाश तीर और वायुसेना का इंटीग्रेटेड एरियल कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम (IACCS) को जोड़ा गया है. जैसे ही कोई पाकिस्तान मिसाइल या ड्रोन भारतीय एयर स्पेस में दाखिल हो रहा था, इसकी जानकारी सीधे IACCS से आकाश तीर के कमांड पोस्ट पर पहुंचती थी. खतरे को किस तरह के एयर डिफेंस सिस्टम से एंगेज करना है, वह भी रीयल टाइम में सॉफ्टवेयर के जरिए पहुंच रही थी. ऑर्डर के मुताबिक हर एरियल खतरे को एंगेज किया गया.

25 साल से नए रडार के इंतजार में L-70 गन ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रक्रिया तेज